1 एकड़ से 15 लाख कमा रहे हैं यह किसान, उद्यान विभाग से कदम-कदम पर मिली सब्सिडी, और भी मिल गई कमाई बढ़ाने की सलाह

On: Sunday, September 28, 2025 11:01 AM
फल की खेती में मुनाफा

एक एकड़ से 15 लाख की कमाई कोई आसान बात नहीं है लेकिन आपको बता दे की जौनपुर के किसान यह कमाल कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं कैसे-

फल की खेती में मुनाफा

दरअसल, किसान फल की खेती करते हैं और फल की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ रही है। जिसमें उन्होंने केले की खेती की। केले की खेती उन्होंने सामान्य विधि से नहीं आधुनिक तरीके से की है। किसान का नाम संजय कुमार मिश्रा है, और वह जौनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा था, और आज भी मिल रहा है। साथ ही कुछ नई सलाह भी मिली है। जिससे वह आगे आमदनी बढ़ाएंगे। फिलहाल अभी उन्हें हर साल 10 से 15 लाख की कमाई 1 एकड़ की जमीन से हो रही है, तो चलिए आपको बताते हैं वह किस तरीके से केले की खेती करते हैं, कौन सी वेराइटी का चयन किया है।

खेती का तरीका और वैरायटी

किसान ने बताया कि वह आधुनिक तरीके से केले की खेती करते हैं। उन्होंने केले की g9 वैरायटी का चयन किया है। जिससे अच्छा उत्पादन मिलता है, फल की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। उन्होंने बताया मार्केट में दाम बहुत ज्यादा ऊंचे नहीं होते सामान्य भी मिल जाते हैं तो भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। जिसमें उन्होंने बताया कि अभी वह 5 फीट 8 इंच की दूरी में पौधों की रोपाई करते हैं।

लेकिन कृषि विभाग से उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि अब खेतों के किनारो पर वह 10 फीट की दूरी पर पेड़ लगाए और बीच-बीच में चंदन के पेड़ लगा लें। जिसमें लाल चंदन वैरायटी का चयन करें और कुछ साल बाद जब चंदन के पेड़ तैयार होंगे। तो एक पेड़ से उन्हें ₹200000 से ज्यादा की आमदनी होगी और लाल चंदन के पेड़ लगाने से वह ऊंचे पेड़ हवा को रोकेंगे। जिससे आंधी तूफान में केले के पेड़ नहीं गिरेंगे। लेकिन यह सिर्फ आपके खेत के किनारो पर करना है। इस तरह एक साथ दो तरह के आमदनी और अलग से फायदा भी होगा। फसल की सुरक्षा भी होगी।

प्रोसेसिंग यूनिट पर भी मिल रही सब्सिडी

किसान केले की बिक्री करते हैं तो उन्हें अच्छी कमाई होती है। लेकिन उद्दान विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें यह भी सलाह मिल रही है कि आप प्रोसेसिंग यूनिट लगा लें। जिसमें मशीन से आप केले के चिप्स बना सकते हैं। जैसे कि जब बाजार में केले के भाव गिर जाते हैं तो उस समय उनका चिप्स बनाकर उन्हें लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं। उनकी बिक्री कर सकते हैं। जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि 10 लाख रुपए सब्सिडी प्रति प्रोसेसिंग यूनिट पर किसानों को दी जाती है।

इसके अलावा किसान ने बताया की खेती करने के लिए ड्रिप सिस्टम लगाने के लिए अभी सब्सिडी मिली है। जिससे खेती में लागत कम आई है, और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके कम पानी में अधिक मुनाफा ले रहे हैं।

यह भी पढ़े- शहरों में छत पर बागवानी के लिए 45 हजार रु तक की सब्सिडी दे रही है सरकार, खुद उगाएं ताजी हरी सब्ज़ियां