बगीचे में सूखी पत्तियां फैली हुई है तो चलिए अब उन्हें इकट्ठा करने का जुगाड़ बताते हैं। जिससे घंटे का काम मिनट में पूरा होगा और इससे खाद का पैसा भी बच जाएगा-
पत्तियां इकट्ठा करने की समस्या
अगर आपके बगीचे में बड़े पेड़ पौधे होंगे तो पता ही होगा कि इस समय बहुत ज्यादा पत्तियां गिरती हैं, और उन पत्तियों के जमीन भी नहीं दिखती है। जिससे फिर बगीचे में चलने की जगह भी नहीं रह जाती। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा पंखा जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं, जिससे 1 मिनट के बीच आप अपने बगीचे के सारे पत्ते इकट्ठा कर सकते हैं।
वीडियो में देखें पंखा जुगाड़
नीचे लगे वीडियो में पंखा जुगाड़ दिखाया गया है। जिससे कबाड़ से पत्ता इकट्ठा करने का शानदार जरिया निकला है। दरअसल यहां पर झाड़ू से नहीं पंखे से पत्तियां इकट्ठा किया जा रहा है। जिसमें टेबल फैन की जाली लेनी है। जाली का सिर्फ आधा हिस्सा लेना है और उसके नीचे हिस्से में एक डंडा लगाना है। आप घर में साफ सफाई में इस्तेमाल होने वाले किसी भी टूल का पुराना डंडा ले सकते हैं। फिर इन दोनों चीजों को अटैच कर दिया गया है। पंखे की जाली से पत्तियों को खींचकर फटाफट एक जगह पर एकत्रित किया जा रहा है, चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे-
सूखी पत्तियों से बचेगा खाद का पैसा
सूखी पत्तियों की मदद से खाद का पैसा बचाया जा सकता है। दरअसल सुखी पत्तियों से जैविक खाद बनाई जा सकती है। जिसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, नाइट्रोजन, फास्फोरस जैसे कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। जिससे पौधे का विकास अच्छा होता है-
- इस खाद को बनाने के लिए पत्तियों को कंपोस्ट बिन में डाला जाता है।
- कंपोस्ट बिन में पानी की निकासी की बढ़िया व्यवस्था होनी चाहिए।
- कंपोस्ट बिन से निकले तरल पदार्थ को भी खाद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कंपोस्ट भी में सूखी पत्ती और रसोई से निकलने वाले कचरे की लेयर बनानी है।
- इसके बाद गोबर खाद से ढक भी सकते हैं।
- फिर इसे एक महीने के लिए छोड़ देना है। लेकिन बीच-बीच में देखते रहें, और खाद को पलटते रहे।
- पानी की कमी है तो थोड़ा पानी डालें। पानी ज्यादा हो गया है तो और सूखी पत्तियां डाल सकते हैं।
- इस तरह हफ्ते या कुछ महीने में सूखी पत्तियों रसोई से निकले छिलकों से खाद तैयार हो जाएगी।
- रसोई से निकलने वाली हरी सब्जियों के छिलके डालना जरूरी होता है। इसी से खाद जल्दी बनती है। यह नाइट्रोजन युक्त पदार्थ होते हैं जो खाद जल्दी बनाते हैं।