सोयाबीन की खेती में इस कीट का प्रकोप फसल को नष्ट कर देता है जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सा कीट है और रोकथाम के उपाय क्या है।
सोयाबीन की फसल को बर्बाद कर देगा ये कीट
सोयाबीन खरीफ सीजन की फसल है इसकी खेती मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, और राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत बड़े पैमाने पर होती है। इसकी खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए फसल की देखरेख बहुत अच्छे से करना पड़ता है। सोयाबीन की फसल में कई कीटों और रोगों का प्रकोप होता है लेकिन इनसे बचने के लिए कई उपाय भी होते है सोयाबीन की फसल में स्टेम फ्लाई नामक कीट का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ता है ये कीट पौधे के तने के भीतर सुरंग बनाकर पौधे को काफी नुकसान पहुँचता है। इसकी रोकथाम के लिए समय पर उचित नियंत्रण के उपाय करना आवश्यक होता है नहीं तो ये पूरी फसल को बर्बाद कर सकता है ये पौधे के अंकुरण के 10 से 30 दिनों के बीच पौधों में हमला करता है। स्टेम फ्लाई कीट की पहचान करने के लिए आपको बता दें पौधे की पत्तियां पीली होकर नीचे गिरने लगती है और तने को छीलने पर भीतर सफेद रंग की सुरंग दिखाई देती है जिसमें लार्वा भी मौजूद होता है। इसकी मादा कीट पौधे की ऊपरी परत में अंडे देती है और अंदर से निकलने वाली इल्ली तने के भीतर सुरंग बनाती है।

स्टेम फ्लाई से बचाव
सोयाबीन की फसल में स्टेम फ्लाई कीट से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल कीटनाशक का का प्रयोग कर सकते है ये एक नियोनिकोटिनॉयड समूह का प्रणालीगत और संपर्क कीटनाशक है। ये कीटनाशक न केवल स्टेम फ्लाई कीट को खत्म करता है बल्कि ये अन्य कई कीटों और दीमक को भी नियंत्रित करने में उपयोगी साबित होता है। इसके अलावा बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करना जरुरी होता है। जिससे फसल कीटों के आतंक से सुरक्षित रहती है।
इस तरह करें प्रयोग
सोयाबीन की फसल में स्टेम फ्लाई कीट को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड दवा को पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसका स्प्रे सुबह या शाम के समय करना उचित होता है लेकिन ध्यान रहे जब बारिश हो रही हो तब नहीं करना है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













