टमाटर की फसल में इस रोग का खतरा बरसात में नमी के कारण तेजी से फैलता है इसकी रोकथाम समय पर न की जाए तो ये फसल को खराब कर सकता है।
टमाटर की फसल को ये रोग कर देगा बर्बाद
टमाटर की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है इसकी फसल में अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान खूब मेहनत करते है लेकिन कई बार अच्छी देखरेख करने के बाद भी फसल में कुछ रोगों का प्रकोप पड़ ही जाता है टमाटर की फसल में बैक्टीरियल स्पॉट नामक रोग का आतंक बहुत देखने को मिल रहा है ये रोग तापमान के उतार चढ़ाव से बहुत होता है ये रोग गर्म, नम मौसम में तेजी से फैलता है। इसके लक्षणों में पत्तियों पर छोटे, काले, गोल धब्बे शामिल है जो सूखकर छेद बनाते है और पौधे को सूखा देते है। इससे पौधे की प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया प्रभावित होती है इसका नियंत्रण समय पर नहीं करने से ये पौधों में लगे टमाटर को भी नुकसान पंहुचा सकता है। इसकी रोकथाम के लिए आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बता रहे है जो बैक्टीरियल स्पॉट रोग को जड़ से खत्म कर देती है और फसल को रोगों से सुरक्षित रखती है।

तुरंत करें नियंत्रण के उपाय
टमाटर की फसल में बैक्टीरियल स्पॉट रोग को नियंत्रित करने के लिए हम आपको फफूंद नाशक के बारे में बता रहे है ये टमाटर के पौधों को फफूंद जनित रोगों जैसे पाउडरी मिल्ड्यू, ब्लाइट और रस्ट से बचाव करता है इसका प्रयोग टमाटर की फसल में बैक्टीरियल स्पॉट रोग को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है ये एक बेहद कारगर उपाय है इसके अलावा टमाटर की फसल में ड्रिप सिंचाई का प्रयोग करें और पौधों के बीच दूरी बनाए जिससे हवा के संचार बेहतर हो सके पौधों में नमी न रहे। टमाटर की खेती में हमेशा रोग प्रतिरोधक किस्म के बीजों का चयन करना चाहिए जिससे फसल में रोग लगने का खतरा कम हो जाता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद














