खेत में सोना बनकर उगेगी ये फसल, मार्केट में इसका तेल बिकता है 350 रुपए लीटर खेती से धनवान बनेंगे किसान, जाने नाम

On: Monday, October 6, 2025 6:44 PM
खेत में सोना बनकर उगेगी ये फसल, मार्केट में इसका तेल बिकता है 350 रुपए लीटर खेती से धनवान बनेंगे किसान, जाने नाम

इस फसल की खेती किसानों के लिए बहुत मुनाफे वाली होती है इसके तेल की डिमांड बाजार में बहुत होती है और इसका तेल काफी महंगा भी बिकता है तो चलिए जानते है कौन सी फसल है।

खेत में सोना बनकर उगेगी ये फसल

अलसी की खेती का समय आ चूका है रबी सीजन अलसी की खेती के लिए बहुत उपयुक्त होता है। आज हम आपको अलसी की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बीज एवं तेल दोनों के उत्पादन के लिए बहुत जबरदस्त होती है ये किस्म मार्केट में बहुत बिकती है इसकी गुणवत्ता बहुत अधिक होती है। अलसी की ये किस्म प्रमुख रोगों एंव बड फ्लाई कीट के प्रति प्रतिरोधी होती है। अलसी की इस किस्म में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा काफी अधिक होती है जो इसे किसानों और उद्योगपतियों दोनों के लिए लाभकारी बनाती है। अलसी की इस किस्म का नाम जेएलएस-66 है। इस किस्म को जवाहर अलसी सागर-66 के नाम से भी जाना जाता है।

अलसी की जेएलएस-66 

अलसी की जेएलएस-66 किस्म व्यावसयिक रूप से खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है इसकी खेती अक्टूबर नवंबर के महीने में करना चाहिए। अलसी की जेएलएस-66 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल धारण क्षमता वाली काली दोमट मिट्टी सबसे आदर्श मानी जाती है। बुवाई से पहले खेत को जोतकर मिट्टी को भुरभुरा बनाकर तैयार करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद या कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए। इसकी खेती के लिए खेत को खरपतवार मुक्त रखना चाहिए और खेत में पर्याप्त नमी सुनिश्चित करनी चाहिए। बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करना आवश्यक है। बुवाई के लिए लगभग 30-35 किलो बीज प्रति हेक्टेयर पर्याप्त हो सकते है। बुवाई के बाद अलसी की जेएलएस-66 किस्म की फसल लगभग 114 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अलसी की जेएलएस-66 किस्म की खेती से बहुत अधिक उपज देखने को मिलती है इस किस्म के बीजों में  42.85% तक सुखाने वाला तेल होता है। ये किस्म नमी और उच्च तापमान के प्रति सहनशील होती है एक हेक्टेयर में अलसी की जेएलएस-66 किस्म की खेती करने से लगभग 1200 किलोग्राम तक बीज का उत्पादन प्राप्त होता है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े खरीफ की फसलों की कटाई के बाद खाली न छोड़ें खेत, लगाएं सरसों की ये वैरायटी जमकर होगी कमाई समेत उपज