किसानों के लिए बोनस से कम नहीं यह फसल, आधा बीघा से मिलता है 5 क्विंटल उत्पादन, 1 महीने के भीतर होंगे मालामाल

किसान अगर छोटी जमीन से बिना खर्चे के मुनाफा कमाना चाहते हैं तो चलिए आपको एक शानदार फसल की जानकारी देते हैं-

आधा बीघा जमीन से 5 क्विंटल उत्पादन

आधा बीघा जमीन से भी किसान भाई अच्छी कमाई कर सकते हैं। बस उन्हें समय पर सही फसल को लगाना चाहिए। यहां पर आपको एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं जो की ₹200 के बीच से की जा सकते हैं इसमें महंगी खाद या रासायनिक कीटनाशक की जरूरत भी नहीं करती पड़ती है। जिससे खर्चा बहुत ज्यादा कम हो जाता है। यह फसल 30 दिन में तैयार हो जाती है तो चलिए आपको बताते हैं इसका नाम खेती का तरीका।

फसल का नाम और खेती का तरीका

दरअसल, यहां पर शलजम की खेती की बात की जा रही है जिसका खेती का तरीका भी बहुत आसान है। बस बढ़िया से खेत तैयार कर ले, गहरी जुताई करके मेड बनाकर कर सकते हैं। मेड बनाने के कई फायदे होते हैं, पानी के निकासी होती है, तथा हार्वेस्टिंग में भी आसानी होती है, लगाने के बाद 2 महीने तक लगातार इससे उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। शलजम की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है। इसकी खेती के लिए 15 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान अच्छा होता है। मिट्टी का पीएच मान 6 से 7.5 के बीच हो तो बेहतर होता है।

यह भी पढ़े- Dairy Farm: गाँव देश में बजेगा आपकी कमाई का डंका, 42 लाख रु सरकार से मिल रहे, खोले अपना डेयरी फ़ार्म, कमाएं रिकॉर्ड तोड़

शलजम की खेती में कमाई

शलजम की बिक्री करना आसान है आसपास के मंडी में बिक्री कर सकते हैं। जिससे बहुत सारे खर्च बच जाते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो ₹2500 क्विंटल औसतन कीमत है। कहीं-कहीं ₹1500 क्विंटल भी दिखती है। आधा बीघा जमीन में अगर शलजम की खेती करते हैं, तो 5 क्विंटल तक उत्पादन इससे प्राप्त किया जा सकता है। एक हेक्टेयर में डेढ़ सौ से 200 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है। अगर एक हेक्टेयर में शलजम की खेती की जाए तो ₹2500 क्विंटल के हिसाब से 3 लाख से 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े- लाखों में खेलेंगे अगस्त में यह फसल लगाएं, एक एकड़ से 3 लाख रु कमाए, मुनाफे का सौदा करना है तो उठाएं इस मौके का फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment