पैसे छापने की मशीन है ये फसल, एक बार की बुवाई से होती है धड़ाधड़ लाखों में कमाई 1 एकड़ में होगी बंपर पैदावार, इन बातों का रखे ध्यान

पैसे छापने की मशीन है ये फसल, एक बार की बुवाई से होती है धड़ाधड़ लाखों में कमाई 1 एकड़ में होगी बंपर पैदावार, जाने कौन सी फसल है।

पैसे छापने की मशीन है ये फसल

इस फसल की खेती से किसान भाइयों की बहुत ज्यादा बेहतरीन कमाई होती है इसकी डिमांड बजार में 12 महीने रहती है क्योकि ये दाल हर घर में हर रोज बनती है इस दाल को लोग खाना बहुत ज्यादा मात्रा में पसंद करते है। इस दाल की कीमत और मांग दिन प्रति दिन बाजार में बढ़ती ही जा रही है। आप इस फसल की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। इस फसल की खेती में बंपर उत्पादन के लिए बस आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। हम बात कर रहे है अरहर दाल की खेती की अरहर की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े ये पेड़ एक बार लगाएं और 70 साल तक लाखों कमाएं, एकबार कर ली इस फल की खेती तो बाढ़ के पानी की तरह बरसेगा पैसा, जाने खेती का तरीका

कैसे करें खेती

अगर आप इस फसल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जनना होगा और कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप इसकी खेती से ज्यादा उत्पादन लें सकते है। अरहर की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट या मटियार दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का पीएच लेवल 6.5-7.5 के बीच होना चाहिए। अरहर की बुवाई से पहले खेतों में गोबर की खाद और कंपोस्ट खाद डालकर मिट्टी को पोषण देना चाहिए जिससे फसल में कीड़े नहीं लगते है। इसके पौधे लगाने के लिए अच्छी किस्म के बीजों का चुनाव करना चाहिए। अरहर की खेती में अधिक उपज पाने के लिए ज़्यादा घनत्व वाली रोपाई करनी चाहिए। जब इसकी फलियां भूरे रंग की हो जाएं तब फसल को काट लेना चाहिए।

धड़ाधड़ होगी लाखों में कमाई

अगर आप इस फसल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इस दाल की डिमांड बाजार में 12 महीने रहती है जिससे इसकी बिक्री बहुत अधिक मात्रा में होती है। अरहर की खेती से एक एकड़ में 8-10 क्विंटल तक की पैदावार होती है। अरहर की खेती से एक एकड़ में 5 से 7 लाख रूपए से ज्यादा की कमाई होती है। इसकी खेती बहुत फायदेमंद मानी जाती है।

यह भी पढ़े जवानी में कर लें इस लकड़ी की खेती, बुढ़ापे में नहीं रहना पड़ेगा किसी के आसरे जिंदगी भर बैठे-बैठे होगी छप्परफाड़ कमाई, 30 हजार रु प्रति किलो कीमत

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद