किसानों की ATM मशीन है ये फसल की खेती, जून में करें बुवाई 90 दिनों होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने नाम

On: Friday, June 13, 2025 1:30 PM
किसानों की ATM मशीन है ये फसल की खेती, जून में करें बुवाई 90 दिनों होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने नाम

इस फसल की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है इसकी खेती में लागत मेहनत बेहद कम आती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

किसानों की ATM मशीन है ये फसल की खेती

बाजरा की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है। इसकी खेती में धान की तुलना में आधा पानी लगता है इसकी खेती की लागत भी कम है आप बाजरा की इस किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है बाजरा की जीडीपी 9802 किस्म की खेती की ये बाजरा की एक हाइब्रिड किस्म है जो अच्छी उपज देती है और पकने में कम दिनों का समय लेती है। इसका दाना हल्का स्लेटी होता है और हल्की पीली झांई होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे से अनगिनत फूल लेने का माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, बस पौधे में डालें 1 कप ये घोल और देखें फूलों से भरा जादू

कैसे करें खेती

अगर आप बाजरा की जीडीपी 9802 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। बाजरा की जीडीपी 9802 किस्म की खेती के लिए जून और जुलाई का महीना सबसे अच्छा माना जाता है इसकी बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 4-5 किलोग्राम बीज पर्याप्त होते है। बुवाई से पहले खेती की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बाजरे की जीडीपी 9802 किस्म की खेती के लिए, मध्यम रेतीली, दोमट, या हल्की बलुई मिट्टी उपयुक्त होती है। बुवाई के बाद बाजरा की जीडीपी 9802 किस्म की फसल करीब 90 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप बाजरा की जीडीपी 9802 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में बाजरा की जीडीपी 9802 किस्म की खेती करने से करीब 23 क्विंटल की पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये बाजरा की एक उच्च उपज देने वाली लोकप्रिय किस्म है। इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े भीषण गर्मी में भी लहलाएगी अरहर की ये किस्म, 125 दिनों में होगी तैयार बंपर उत्पादन से कर देगी मालामाल, जाने नाम

Leave a Comment