30 दिनों में लखपति बना देगी ये गाय, इन 3 देसी नस्ल की गाय पाल ली तो होगा पैसा ही पैसा

30 दिनों में लखपति बना देगी ये गाय, इन 3 देसी नस्ल की गाय पाल ली तो होगा पैसा ही पैसा। इस लेख में हम तीन देसी नस्ल की गाय के बारे में पूरी जानकारी लेंगे कि वह कितना दूध देती हैं उनके शरीर की बनावट कैसी है।

ज्यादा दूध देने वाली देसी गाय से कमाई

पशुपालक अगर ज्यादा दूध देने वाली देसी गाय का पालन करते हैं तो उससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। क्योंकि देसी गाय के दूध की डिमांड ज्यादा होती है। यह स्वास्थ्य के लिए ज्यादा बढ़िया दूध होता है। इसीलिए देसी गाय के दूध की कीमत भी ज्यादा होती है, और अगर वह ज्यादा दूध देती है तो उससे पशु पालक मालामाल हो सकते हैं। साथ ही ज्यादा गाय रखने की भी जरुरत नहीं है। कम गाय से ज्यादा दूध मिलेगा और अच्छी कमाई होगी। इसलिए ऐसी तीन देसी गाय के बारे में जानेंगे जो 5 से लेकर 12 लीटर तक दूध देती है। इतना ही हम उनके शरीर की बनावट के साथ है उनसे जुड़ी विस्तार से जानकारी लेंगे।

30 दिनों में लखपति बना देगी ये गाय, इन 3 देसी नस्ल की गाय पाल ली तो होगा पैसा ही पैसा

ये 3 देसी नस्ल की गाय 5-12 लीटर दूध देती है

नीचे लिखे 3 बिंदुओं के अनुसार हम जानेंगे कि ज्यादा दूध देने वाली देसी गाय जिसमें मेवाती, हल्लीकरऔर सिरोही गाय आती है, इनके बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे कि कौन-सी गाय कितने लीटर तक दूध देती है।

  • हल्लीकर गाय भी बढ़िया होती है। ये लंबी सींग वाली गाय होती है, जो सर की तरफ मुड़े हुए होते हैं। इनकी आंखें छोटी रहती है। लेकिन आंखों और गालों के साथ गर्दन में सफेद निशान धब्बे के रूप में देखने को मिलते हैं। इन गायों की ऊंचाई 124.75 मीटर होती है। यह गाय रोजाना चार से लेकर पांच लीटर तक दूध दे सकती है। यह आपके ऊपर है कि आप उसकी कितनी सेवा कर रहे हैं। इन गायों का चेहरा लंबा होता है, और नाक काली या फिर भूरे रंग की रहती है। जिसमें इस गाय की खासियत यह बताई जाती है कि पहले बच्चे में ये करीब 37 महीने तक दूध देती है। इस तरह एक ब्यांत में तकरीबन 542 लीटर दूध इससे मिलता है। इस तरह यह भी एक कमाल की गाय हैं। अगर इसकी विशेषता अच्छी लगती है तो इसे भी रख सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे ज्यादा दूध देने वाली गाय के बारे में।
  • अगर आपको ज्यादा दूध देने वाली देसी गाय चाहिए तो सिरोही गाय रख सकते हैं। यह 12 लीटर तक दूध देती है। लेकिन अगर सेवा कम होती है तो यह 10 लीटर दूध आसानी से दे देती है। इस गाय की ऊंचाई करीब 120 सेंटीमीटर है। इन गायों का रंग ज्यादातर भूरा और सफेद देखने को मिलता है। यह गाय जब पहली बार बच्चा देती है तो 1647 लीटर तक दूध देती है। लेकिन अगर अच्छी सेवा मिलती है तो 2222 लीटर दूध इससे लिया जा सकता है। वही कम सेवा में 1118 लीटर दूध इससे लिया जा सकता है। इस तरह यह गाय बेहतरीन है। अगर कम गाय भी रखते हैं फिर भी इससे महीने में लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।
  • मेवाती गाय अच्छा दूध देती है। इस गाय से 5 से लेकर 7 लीटर तक दूध लिया जा सकता है। इसकी जैसी सेवा होगी उस हिसाब से यह बढ़िया दूध देगी। जिसमें इसकी ऊंचाई की बात करें तो 125.4 सेंटीमीटर है। यह गाय एक ब्यांत में तकरीबन 900 से 1000 लीटर तक दूध देती है। इसके चेहरे की बनावट की बात करें तो चेहरा लंबा रहता है, और किसी गाय का माथा उभरा तो किसी का सीधा रहता है। इसकी खाल लटकी हुई नहीं रहती है, और इसका थन विकसित देखने को मिलेगा। इस तरह एक देसी गाय है। जिसकी सींग भी नुकीली रहती है। यह ज्यादातर सफेद रंग में ही देखने को मिलेगी और इसकी लंबाई भी अच्छी रहती है। इस तरह अगर ऐसी गाय चाहिए जो ना कम और ना ज्यादा दूध देती हो तो यह गाय रख सकते हैं।

यह भी पढ़े- सिर्फ 70 दिन में किसान को लखपति बना देती है यह सब्जी, जानिये कैसे करें खेती और कितना आएगा खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद