किसानों को अब पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पराली से बिजली बनाई जाएगी। यह कंपनी किसानों से 20 लाख टन पराली खरीदेगी।
पराली जलाने की समस्या
पराली जो कि फसल की कटाई के बाद खेत में बचा अवशेष होता है, उसे किसान दूसरी फसल लगाने से पहले साफ करते हैं। कभी-कभी कुछ किसान इसे जला भी देते हैं, जिससे किसान को ही नुकसान होता है खेत की मिट्टी खराब होती है तथा पर्यावरण प्रदूषण फैलता है।
उत्तर भारत में वायु प्रदूषण पराली जलाने की वजह से बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में पराली जलाने की समस्या अधिक है। अब इन किसानों को पराली जलाने से राहत मिलेगी, क्योंकि वे यह पराली कंपनी को बेंच पाएंगे।
यह कंपनी किसानों से पराली खरीदेगी
सेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी करीब 20 लाख टन पराली खरीदेगी, जिससे किसानों को पराली जलाना नहीं पड़ेगा। जैसा कि आप जानते हैं, धान की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में किसान धान की पराली जलाने की बजाय सेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बेच सकेंगे। कंपनी के लोग फ्यूल एग्रीगेटर के जरिए इससे बिजली बनाएंगे, जिससे प्रदूषण नियंत्रित होगा। इस तरह सेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कृषि अपशिष्ट प्रबंधन की समस्या का समाधान लेकर आई है। इससे किसानों को भी लाभ होगा।

कंपनी के 11 प्लांट करेंगे पराली का इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि सेल इंडस्ट्रीज कंपनी के 11 वेस्ट टू एनर्जी संयंत्र हैं, जो पराली का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से राजस्थान में एक संयंत्र निर्माणाधीन है, जबकि बाकी संयंत्र पहले से चल रहे हैं। ये प्लांट 165 मेगावाट की क्षमता रखते हैं। इस तरह खेत का अवशेष यानी पराली अब बिजली बनाने में काम आएगी, और पराली जलाने की घटनाओं में कमी आएगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











