रोजाना 16 लीटर दूध देने वाली इस भैंस की अलग ही है पहचान, जाने इस नस्ल का नाम

रोजाना 16 लीटर दूध देने वाली इस भैंस की अलग ही है पहचान, आइए इस नस्ल के बारे में विस्तार से जानते है। आज हम आपको ऐसी भैंस के बारे में बताने जा रहे हैं। यह भैंस रोजाना 16 लीटर दूध देती है। इस भैंस को लोग अधिकतर दूध के लिए इसका पालन करते है। इस भैंस को पहचानना बहुत ही आसान होता है लिए हम कुछ खास बातें इस नस्ल की भैंस के बारे में बताते हैं जिसके जरिए आप इस भैंस को आसानी से पहचान पाएंगे।

जाफराबादी भैंस

इस भैंस की नस्ल का नाम जाफराबादी भैंस है। यह भैंस एक बात में लगभग 3000 लीटर तक दूध दे देती है इतना ही नहीं यह भैंस ज्यादा दूध देने के लिए की पहचानी जाती है।

यह भी पढ़े: 15 लाख का पैकेज ठुकरा कर किसान ने शुरू की जैविक खेती, अब सालाना कमा रहा डेढ़ करोड़ की कमाई

इस नस्ल की भैंस को अगर खुराक अच्छी मिलती है तो यह भैंस रोजाना आपको लगभग 16 लीटर दूध दे देती है।

इस नस्ल की भैंस काले रंग के साथ-साथ स्लेटी कलर की भी पाई जाती है।

इस भैंस का मुंह छोटा और इसकी त्वचा बहुत ही मुलायम तरह की पाई जाती है।

इस भैंस के शरीर का आकार लगभग बाकी नस्लों से बहुत बड़ा और बहुत ही मजबूत पाया जाता है।

इस नस्ल की भैंस के सिंह लंबे और घूमे हुए होते हैं इसके कान बड़े-बड़े और खुर और पूछ का रंग काला पाया जाता है।

इस भैंस का सिर और गर्दन का आकार बहुत ज्यादा भारी होता है इसके साथ ही माथे पर सफेद कलर का निशान भी पाया जाता है यह इस नस्ल की भैंस की असली पहचान है।

यह भी पढ़े: मीट के लिए करें इन तीन बकरियों की टॉप नस्लों का पालन, कमाई में छोड़ेगी सबको पीछे, जाने नस्लों का नाम

    नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

    Leave a Comment