मुरझाए पौधें में भी जान फूंक देती है, ये बेस्ट होममेड ऑर्गेनिक खाद, बरसात में दोगुना तेज़ी से होगी पौधे की ग्रोथ, जाने 3 ऑर्गेनिक खाद।
बेस्ट होममेड ऑर्गेनिक खाद
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शोक होता है अपने घर के गार्डन में तरह-तरह के पौधे लगाते है। लेकिन उन पौधों का ध्यान भी रखना बहुत जरुरी होता है आज हम आपके लिए 3 बेस्ट होममेड ऑर्गेनिक खाद लेकर आए है जिसे पौधे में डालने से पौधे की ग्रोथ दोगुना तेज़ी की रफ़्तार से होगी ये होममेड ऑर्गेनिक खाद पौधों के लिए बहुत स्पेशल होती है जिससे पौधों में अनगिनत फूल भी गज-गज भर जाते है। ऑर्गेनिक खाद में नेचुरल पोषक तत्व होते है जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते है और मिट्टी की संरचना में भी सुधार करते है। तो चलिए जानते है ये 3 बेस्ट ऑर्गेनिक खाद कौन-सी है।
आलू का छिलका
आलू का छिलका बहुत ही ज्यादा उपयोगी और फायदेमंद होता है अधिकतर लोग आलू के छिलके को कूड़े कचरे में फेंक देते है लेकिन आलू के छिलके होममेड ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए बहुत बेस्ट होते है आलू के छिलके को एक पानी की बोतल में स्टोर करें और 4 दिन बाद आलू के छिलके वाले पानी को छानकर पेड़ पौधों के गमले के अंदर मिट्टी में डाल दें ऐसा करने से पौधों को भरपूर पोषण मिलेगा और पौधे हफ्तेभर में हरेभरे घने हो जाएंगे और फूलों से लद जायेंगे।
अंडे के छिलके की ऑर्गेनिक खाद
अंडे के छिलके बहुत उपयोगी होते है आप अंडों के छिलको को पानी से धोकर सूखा लें और उसके बाद अंडे के छिलके को अच्छी तरह से पीसकर स्टोर कर लें। अंडे के छिलके के पाउडर को आप गमलों की मिट्टी में डाल सकते है। कुछ ही दिनों में आपको इसका फायदा पौधों में नजर आ जायेगा।
केले के छिलके की ऑर्गेनिक खाद
केले के छिलकों की मदद से भी आप घर में होममेड ऑर्गेनिक खाद बना सकते है। केले के छिलकों की खाद तैयार करने के लिए इसके छिलकों को छोटा छोटा पीस कर के काट लें और उन्हें एक पानी की बोतल में 3 दिन के लिए बंद कर के रख दें। 3 दिन बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते है। इसके पानी को छानकर पौधों की जड़ों में डाल दें। ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते है जिससे मुरझाया हुआ पौधा भी खील उठता है और उसमे ढेरों फूल लगने लगते है।