किसान के लिए मसीहा बन गया है यह कृषि यंत्र, 60 हजार रु की हो रही बचत, इस सरकारी योजना से मिला 100 प्रतिशत अनुदान, जानिए कैसे

On: Friday, May 30, 2025 3:45 PM
बीबीएफ मशीन

इस लेख में एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 100 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र लेकर राज्य सरकार की योजना का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ा रहे है-

किसान के लिए मसीहा बन गया है कृषि यंत्र

कृषि यंत्र खेती के काम को आसान बनाता है और लागत भी कम करता है, आय भी बढ़ा सकता है क्योंकि सही तरीके से खेती होगी, तो उत्पादन अधिक होगा, किसान की रुचि भी खेती में जुड़ती है, जिसमें आज यहां एक ऐसे कृषि यंत्र की बात की जा रही है, जिससे किसान बीज बो सकता है, खरपतवार का प्रबंधन कर सकता है, और खाद का छिड़काव भी कर सकता है।

यह यंत्र 100 प्रतिशत अनुदान पर किसान को दिया गया है, जिससे बड़ी आर्थिक मदद मिली है और अब वह इस यंत्र की बदौलत हर साल ₹60000 की बचत कर रहे है। इस तरह आप देख सकते हैं कि यह यंत्र किसानों के लिए मसीहा माना जा सकता है, तो चलिए आपको इस मशीन के बारे में बताते हैं और साथ ही उस सरकारी योजना के बारे में जानते है जिसके जरिए किसान को 100% सब्सिडी का लाभ मिला है।

जानिए मशीन के बारे में

यहां जिस मशीन की बात हो रही है उसका नाम बीबीएफ मशीन है, और जिस किसान की बात यहां हो रही है उनका नाम अनिल कुमार वर्मा है और वो एमपी के सीहोर जिले के रहने वाले हैं। किसान बताते हैं कि बीबीएफ मशीन के इस्तेमाल से वो खेती की लागत कम कर पा रहे हैं क्योंकि मजदूरों की जरूरत बहुत कम हो गई है और उत्पादन भी अच्छा होता है। इसकी एक खासियत यह भी है कि ये जमीन में नमी का सरंक्षण भी करती है।

यह मशीन बुवाई अच्छा करती है, जिससे अब सोयाबीन और चने की बुवाई इसीसे करते हैं और भूसे का प्रबंधन भी करते हैं जिससे खेत की मिट्टी उपजाऊ होती है और किसी तरह का पर्यावरण प्रदूषण नहीं फैलता। वो बताते हैं कि आसपास के 50 से ज्यादा किसान इस मशीन का फायदा उठा रहे हैं और खेती को आसान बना रहे हैं। समय पर खेती कर रहे है।

यह भी पढ़े- किसानों का घंटों का काम मिनटों में होगा, मजदूरों का खर्च भी खत्म होगा, खेत में स्प्रे करने के लिए यहां से बुक करें ड्रोन, 240 रुपये में होगा काम

किस योजना से मिली सब्सिडी

कृषि मशीन और उसके फायदे तो जान लिए चलिए अब बात करते हैं योजना की तो आपको बता दे कि संवर्धित कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत बीबीएफ मशीन पर किसान को सब्सिडी मिली है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें ये मध्य प्रदेश के आईसीएआर इंदौर जोन से मिली है। ₹100000 वाली बीबीएफ मशीन संवर्धित कृषि यंत्र अनुदान योजना के द्वारा किसानों को 100% अनुदान पर मिली है। जिससे खेती करने का तरीका बदल गया है और लागत कम हो गई है।

इसके साथ ही किसान की मेहनत भी कम हो गई है। समय पर काम हो जाता है। फसल भी अच्छी होती है। आपको बता दें कि संबंधित कृषि उपकरण अनुदान योजना के तहत किसान बीबीएफ मशीन जैसे अन्य कृषि उपकरणों पर भी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं यह योजना किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों के लिए प्रोत्साहित करती है।

यह भी पढ़े- धान की रोपाई के बाद 50 दिनों तक घास नहीं उगेगी, खेत में यह दवा डालें, जापानी तकनीकी से पैदावार बढ़ेगी लागत कम होगी

Leave a Comment