ये चीज सूखते हुए बेलपत्र के पौधे को दोबारा हरा भरा करने के लिए बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
बेलपत्र की डाल पर होगा नई पत्तियों का फुटाव
बेलपत्र के पौधे को हरा भरा घना बनाने के लिए लोग पौधे में तरह-तरह की खाद का उपयोग करते है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बेलपत्र के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लभकारी साबित होती है ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी इसमें मौजूद तत्व पौधे की मिट्टी की अम्लता को कम करते है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

बेलपत्र के पौधे में डालें ये चीज
बेलपत्र के पौधे में डालने के लिए हम आपको बच्चों के लिखने वाली चॉक के बारे में बता रहे है चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो मिट्टी को क्षारीय बनाता है और पौधे के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। इसमें मौजूद कैल्शियम पौधे की कोशिकाओं को मजबूत करता है जिससे पौधा बीमारियों और कीटों के प्रति अधिक प्रतिरोधी बनता है। बेलपत्र के पौधे में चॉक डालने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और पौधे में नई नई पत्तियां आती है। इसलिए बेलपत्र के पौधे में चॉक का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
बेलपत्र के पौधे में चॉक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए एक चॉक के 2 से 3 टुकड़े कर लेना है फिर मिट्टी में टुकड़ों को दबा देना है और पानी की हलकी सिंचाई कर देना है ऐसा करने से पौधे को लाभकारो पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी। इसके अलावा आप इसके पाउडर को पानी में मिलाकर भी पौधे में डाल सकते है।