ये चीज गुड़हल के पौधे में फंगस और सफ़ेद कीड़ों को जड़ खत्म करने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।
गुड़हल के पौधे में फंगस मिलीबग का आतंक होगा खत्म
गुड़हल के पौधे में फंगस और मिलीबग का बहुत ज्यादा आतंक मचा हुआ होता है जिससे पौधे में फूलों की उपज, पत्तियां, तना सब बहुत खराब हो जाता है और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीज से बने कीटनाशक के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है इस कीटनाशक को आप अपने घर में आसानी से पौधे के लिए तैयार का सकते है। इसमें मौजूद तत्व पौधे में लगे सभी कीटों को जड़ से खत्म कर देते है। तो चलिए जानते है कौन सा कीटनाशक है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको तम्बाकू और छाछ से बने कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है पौधे के लिए एक जैविक कीटनाशक का काम करता है जिससे पौधे में लगे मिलीबग फंगस और कई कीट हमेशा के लिए खत्म हो जाते है। छाछ में फास्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे की वृद्धि और फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है। छाछ में एंटी-फंगल गुण भी मौजूद होते है जो पौधे को फंगल संक्रमण से बचाने में मदद करते है। गुड़हल के पौधे में तम्बाकू और छाछ से बने कीटनाशक घोल का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में तम्बाकू और छाछ से बने कीटनाशक घोल का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक गिलास छाछ और एक चम्मच तम्बाकू को डालकर 8 घंटे के लिए भिगोकर रखना है फिर इस मिश्रण में एक लीटर पानी ओर डालकर इसका स्प्रे गुड़हल के पौधे में जहां फंगस या मिलीबग लगे है वहां करना है ऐसा करने से पौधे में लगे सभी कीट हमेशा के लिए खत्म हो जायेंगे। जिससे पौधे में फूल अधिक मात्रा में आएंगे।