Gardening tips: मनी प्लांट के लिए वरदान है ये 1 रूपए की चीज, बस पौधे में डालें और पाएं बड़ी-बड़ी चमचमाती पत्तियां, जाने नाम

On: Wednesday, May 21, 2025 10:00 AM
Gardening tips: मनी प्लांट के लिए वरदान है ये 1 रूपए की चीज, बस पौधे में डालें और पाएं बड़ी-बड़ी चमचमाती पत्तियां, जाने नाम

मनी प्लांट में पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व के गुण पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मनी प्लांट के लिए वरदान है ये चीज

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने घर में कोई पौधा लगाएं या न लगाएं लेकिन मनी प्लांट को जरूर लगाना पसंद करते है कई बार मनी प्लांट में मिनरल्स की कमी से पत्तियां पीली होने लगती है और नई पत्तियों का विकास नहीं होता है। इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इसको पौधे में डालने से पौधे की गोरथ कई गुना स्पीड से बढ़ने लगती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में लगे फंगस मिलीबग का नामोनिशान मिटा देगी ये 5 रूपए की चीज पौधे की हर डाल फूलों से लद जाएगी

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको कैल्शियम की गोली के बारे में बता रहे है कैल्शियम की गोली में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है जो मनी प्लांट में कैल्शियम की कमी को तेजी से पूरा करता है कैल्शियम पौधे के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो उसकी वृद्धि, विकास और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है। इसको पौधे में डालने से पत्तियां हरी भरी और ठना मजबूत होता है। जिससे मनी प्लांट की बेल स्वस्थ और चमकदार दिखाई देती है। मनी प्लांट में कैल्शियम की गोली का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में कैल्शियम की गोली का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक कैल्शियम की गोली को घोलकर पौधे में डालें ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे। कैल्शियम पौधे को अन्य पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में मदद करता है। जिससे पौधे का विकास बहुत तेजी से होता है। पौधे में आप कैल्शियम की एक्सपायर गोलों का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में एकबार ही करना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू के पौधे में फूल आने के बाद भी नहीं बन रहे फल, तो पौधे में 1 चम्मच इस चीज का करें स्प्रे, अनगिनत फलों से लद जायेगा पौधा

Leave a Comment