ये यूनिक प्लांट घर को देंगे एकदम लग्जरी लुक, आज ही घर लाएं और घर की सुंदरता बढ़ाएं, जानिए नाम

ये पौधे दिखने में काफी यूनिक और अट्रैक्टिव होते है इनको घर में लगाने से घर की खूबसूरत में चार चाँद लग जाते है तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।

ये यूनिक प्लांट घर को देंगे लग्जरी लुक

आज हम आपको कुछ ऐसे अध्भुत पौधों के बारे में बता रहे है जो दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और सबसे अलग होते है। ये पौधे न केवल घर की सुंदरता को बढ़ाते है बल्कि कम पानी और देखभाल में भी बहुत ज्यादा अच्छे से ग्रो करते है। इन पौधों की पत्तियां बहुत सुंदर होती है। इन पौधों को आप घर के बाहर और घर के अंदर दोनों जगह आसानी से लगा सकते है। ये आपको पौधों की नर्सरी में मिल जायेंगे।

जेली बीन का पौधा

जेली बीन एक खूबसूरत रंगीन छोटी पत्तियों वाला पौधा है ये अपनी आकर्षक बनावट और रंगीन, जेली बीन जैसे पत्तों के लिए जाना जाता है इसलिए इसे जेली बीन कहा जाता है ये पौधा अपने अनोखे आकार और रंगीन पत्तों के कारण किसी भी स्थान पर सुंदरता और चंचलता का स्पर्श जोड़ता है इसे गमलों, हैंगिंग बास्केट, या जमीन में लगाया जा सकता है इसे घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे घर की सुंदरता बढ़ जाती है इसे मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है।

यह भी पढ़े तीखी मिर्चियों से लद जाएगा गमले में लगा मिर्च का पौधा, पौधे में डालें चुटकी भर ये चमत्कारी चीज बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

हवॉर्थिया प्लांट

हवॉर्थिया एक लोकप्रिय हॉउसप्लांट है ये अपने अनोखे पत्तों के आकार और सफेद मोती जैसे उभारों के लिए जाना जाता है। इस पौधे को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है इसे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए ये एक सजावटी कम रखरखाव वाला पौधा है। ये आपको नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा। हवॉर्थिया  का पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे घर का लुक अच्छा दिखता है।

लक्ष्मी कमल का पौधा

लक्ष्मी कमल एक बेहद खूबसूरत पौधा है इस पौधे को वास्तु के अनुसार घर में लगाना शुभ माना जाता है।  इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इस पौधे की पत्तियां कमल के फूल की तरह दिखती है और गुलाबी, हरे या चांदी के रंगों में होती है। इसे घर में लगाने से घर की सुंदरता बढ़ जाती है। इस पौधे को घर में रखने से धन, समृद्धि और शांति बनी रही है। लक्ष्मी कमल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े रजनीगंधा के पौधे में खिलेंगे खुशबूदार फूल, पौधे में डालें ये 3 स्पेशल खाद सुगंध से महक उठेगा पूरा घर, जानिए पौधे से फूल लेने का राज

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment