पैसा छापने की मशीन है ये 2 फूलों की खेती, सालभर रहती है खूब मांग कम निवेश हर रोज की स्थिर कमाई पक्की, जाने नाम  

On: Wednesday, October 29, 2025 9:00 PM
पैसा छापने की मशीन है ये 2 फूलों की खेती, सालभर रहती है खूब मांग कम निवेश हर रोज की स्थिर कमाई पक्की, जाने नाम  

इन फूलों की खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायक साबित होती है। इनकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। ये फसल पारंपरिक फसलों की तुलना में ज्यादा मुनाफा कराने वाली होती है। तो चलिए जानते है कौन सी फसल है।

पैसा छापने की मशीन है ये 2 फूलों की खेती

किसान अब पारंपरिक फसलों की खेती से हटकर ऐसी फसलों की खेती की ओर बढ़ रहे है जिनमे लागत मेहनत कम आती है और कमाई ज्यादा होती है। ये दो फूलों की खेती किसानों के लिए पैसे छापने की मशीन की तरह मानी जाती है क्योकि इनकी मांग बाजार में हर समय बनी रहती है और त्यौहारों के सीजन में तो दिन दूनी रात चौगुनी कमाई कराती है। इन फूलों की खेती में ज्यादा लागत मेहनत की जरूरत नहीं होती है और इनकी खेती में जंगली जानवरों का खतरा भी नहीं रहता है। हम बात कर रहे है गुलाब और गेंदे की खेती की ये दोनों फूलों किसानों के लिए कमाई का एक जबरदस्त साधन है।

गुलाब की खेती

गुलाब एक ऐसा फूल है जिसका उपयोग न केवल सजावट के लिए होता है बल्कि इसकी फंखुडियों का उपयोग गुलकंद, गुलाब जल, इत्र, परफ्यूम, कॉस्मेटिक आइटम्स और अगरबत्ती जैसे कई सुगंधित आइटम को बनाने में होता है। गुलाब की डिमांड बाजार में बहुत होती है और गुलाब का फूल बाजार में महंगा भी बिकता है गुलाब की खेती किसानों के लिए बड़े मुनाफे का सौदा साबित होती है। इसके फूलों को बड़ी-बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी खरीदती है आप इसके फूलों से फूल स्थानीय बाजार, फूल मंडी में बेचकर अच्छे दाम प्राप्त कर सकते है। गुलाब की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है गुलाब के पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर-नवंबर का महीना होता है। इसके पौधे कलम के माध्यम से नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपा जाता है।

गेंदे की खेती

गेंदे की खेती व्यावसायिक रूप से की जाती है किसान भाई गेंदे की खेती से बहुत जबरदस्त पैसा कमा रहे है गेंदे की डिमांड बाजार में त्यौहारों के सीजन में बहुत होती है। इसके फूलों का उपयोग सजावट से लेकर धार्मिक कार्यों और औद्योगिक उपयोग में बहुत होता है। इससे किसान को सालभर निरंतर आय का स्रोत मिलता है। गेंदे की खेती साल में तीन बार की जा सकती है। इसकी खेती में कीटों का प्रकोप भी ज्यादा नहीं होता है गेंदे की खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे उत्तम होती है। इसकी खेती में अच्छी उपज के लिए देखरेख, उचित सिंचाई, संतुलित खाद का उपयोग जरुरी होता है। इसकी खेती में लागत कम आती है और मुनाफा लाखों में होता है।

यह भी पढ़े आंधी-तूफान में भी डटकर खड़ी रहेगी गेहूं की ये वैरायटी, नवंबर में करें बुवाई मोटे एवं चमकदार दानों से भर देगी गोदाम, जाने नाम