तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाएगी 10 रुपए की ये 2 चीज, माली ने स्वयं इस्तेमाल करके दिखाया कमाल 100 % मिलेगा रिजल्ट, जाने नाम

On: Monday, October 20, 2025 1:00 PM
तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाएगी 10 रुपए की ये 2 चीज, माली ने स्वयं इस्तेमाल करके दिखाया कमाल 100 % मिलेगा रिजल्ट, जाने नाम

तुलसी के पौधे को सर्दियों में घना बनाने के लिए पौधे में ये खाद डालना आवश्यक होता है जिससे पौधे में कीट और पाले का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। तो आइये जानते है कौन सी खाद है।

तुलसी के पौधे को घना बनाने का रामबाण उपाय

दिवाली आते ही धीरे-धीरे सर्दी पड़ने लगती है। ऐसे में न केवल इंसानों को सर्दी लगती है बल्कि पौधों में भी पाले का प्रभाव पड़ता है। तुलसी का पौधा थोड़ा नाजुक होता है इस पौधे को हरा भरा रखने के लिए समय-समय पर केयर करते रहना चाहिए। जिससे पौधा स्वस्थ रहता है तुलसी के पौधे को ठंड से बचाने के लिए पौधे में सरसों की खली की खाद देना चाहिए क्योकि सरसों की खली गर्म होती है। सरसों की खली जैविक क्रियाओं को बढ़ावा देती है ये पौधे की जड़ों को मजबूत करती है और पत्तियों को हरा भरा बनाती है सरसों की खली में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो तुलसी के पौधे के स्वस्थ विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है। इसके अलावा पौधे को ठंड के दिनों में जितना ज्यादा हो सके धूप में ही रखना चाहिए।

तुलसी के पौधे में करें ये स्प्रे

तुलसी के पौधे में स्प्रे करने के लिए हम आपको लौंग के पानी के बारे में बता रहे है लौंग न केवल इंसानों की सेहत के लिए लाभकारी होती है बल्कि पौधों की सेहत के लिए भी बहुत उपयोगी होती है लौंग में एंटी बैक्टेरियल,  एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो तुलसी के पौधे को रोगों और कीड़ों से सुरक्षित रखते है। लौंग की महक काले कीड़ों को पौधे के पास नहीं आने देती है। साथ ही ये पौधे को फंगल संक्रमण से भी बचाता है। ये एक ऑर्गेनिक कीटनाशक के रूप में काम करता है और पत्तियों को स्वस्थ रखने में सहायता करता है।  

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में सरसों की खली और लौंग का प्रयोग अलग अलग तरीकों से करना है। सबसे पहले 3 से 4 लौंग को पानी में डालकर कुछ देर के लिए उबाल लेना है फिर पानी को ठंडा करके एक लीटर नॉर्मल पानी में मिला लेना है और स्प्रे पंप की मदद से तुलसी के पौधे में इस पानी का स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे साथ ही पौधे में कीड़े नहीं लगेंगे। इसके बाद 100 ग्राम सरसों की खली के पाउडर को एक लीटर पानी में मिलाकर 5 दिन के लिए छोड़ देना है 5 दिन बाद 50 ml इस फ़र्टिलाइज़र को एक लीटर पानी में घोलकर तुलसी के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधा घना होता जाएगा।

यह भी पढ़िए पालक की ग्रोथ 5 दिन में होगी डबल, ये 3 मुफ्त की चीजें दिखाएगी चमत्कारी कमाल घर में ही होगी पालक की खेती, जाने नाम