इस लेख में आपको बताया जाएगा कि घर में रखी कौन सी मुफ्त चीज पौधे को बड़ा करने, पत्तियों को हरा-भरा बनाने और फूलों और फलों से भरने में पोटाश का काम करेगी-
पौधों में आने वाली समस्याएं
फूल और फल वाले पौधे लगाना आजकल आसान हो गया है, लोग बिना जमीन के गमलों में कई तरह से पौधे लगाते हैं, लेकिन अगर सही देखभाल न हो या कुछ चीजों की कमी हो तो फूल और फल नहीं आते, पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, पत्तियां किनारों से पीली पड़ने लगती हैं, फलों का आकार छोटा होने लगता है, तो इन सबके लिए पोटाश दिया जा सकता है।
लेकिन इसके लिए बाजार में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, यहां आपको मुफ्त के पोटाश के बारे में बताने जा रहे हैं जो कचरे की तरह रसोई से निकलता है और लोग इसे फेंक देते हैं, तो चलिए आपको उस चीज के बारे में बताते हैं और साथ ही इसके इस्तेमाल का तरीका भी जानेंगे।

रसोई में रखी ये 2 चीजें पौधे को पोटाश देंगी
पौधों में पोटैशियम की कमी को पूरा करने के कई फायदे हैं। पौधे में खूब फूल और फल लगते हैं, पौधा हरा-भरा रहता है और पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होती है, जिसके लिए केले के छिलके और प्याज के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें इस्तेमाल करने के कई आसान तरीके हैं, तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
पौधों में कैसे डालें ये पोटैशियम से भरपूर खाद
- बागवानी में केले और प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
- आप केले के छिलके को 3 दिन तक पानी में भिगोकर रखें, पानी को छानकर पौधों में डाल दें। एक और तरीका भी है जिसमें केले के छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर बनाकर मिट्टी में मिला दिया जाता है।
- इसी तरह अब प्याज के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्याज के छिलके को एक या दो दिन तक पानी में भिगो दें और फिर पानी को छानकर पौधे में डाल दें। आप इसे मिट्टी में भी डाल सकते हैं। प्याज के छिलके कीटनाशक का भी काम करेंगे, पौधे में कीड़े नहीं लगेंगे।
- प्याज और केले के छिलके प्याज के छिलके पोटेशियम से भरपूर होते हैं और इसमें कई अन्य पोषक तत्व भी होते हैं।
- तरल खाद दे रहे तो एक-दो गिलास दें, अगर पाउडर दे रहे तो दो-तीन चम्मच। पौधे के आकार के अनुसार।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद