कचरा नहीं गुड़हल के लिए एनर्जी बूस्टर है ये चीजें, फेंकने के बजाए पौधे के लिए ऐसे बनाए खाद इस मानसून पौधे में होगी फूलों बरसात

On: Saturday, September 6, 2025 9:00 PM
कचरा नहीं गुड़हल के लिए एनर्जी बूस्टर है ये चीजें, फेंकने के बजाए पौधे के लिए ऐसे बनाए खाद इस मानसून पौधे में होगी फूलों बरसात

गुड़हल के पौधे के लिए घर की बनी खाद सबसे अच्छी मानी जाती है क्योकि घर पर बनी खाद में प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है और पौधे को कई तरह के फायदे प्रदान करते है।

मानसून गुड़हल में होगी फूलों बरसात

गुड़हल के पौधे को महंगी खाद की जरूरत नहीं होती है बल्कि उसे घर में रखी कुछ मुफ्त की चीजों से ही बहुत ज्यादा पोषक तत्व मिल जाते है। अक्सर लोग बेकार समझ कर इन चीजों को कचरे में फेंक देते है लेकिन इनमे मौजूद तत्व गुड़हल के पौधे के विकास और फूलों की उपज को बढ़ाते है। बरसात के मौसम में गुड़हल के पौधे में फूल आना कम हो जाते है क्योकि इन दिनों पौधे को पोषक तत्व से भरपूर उर्वरक की काफी जरूरत होती है इसलिए पौधे को देने के लिए हम आपको अच्छी खाद कैसे बनाते है ये आज बता रहे है।

कचरा नहीं गुड़हल के लिए एनर्जी बूस्टर है ये चीजें

गुड़हल के पौधे के लिए गोबर के कंडे, बेसन, लहसुन-केले-नींबू के छिलके, कॉफी पाउडर से बनी खाद का प्रयोग बहुत फायदेमंद साबित होता है ये खाद पौधे को हर तरह के पोषक तत्व देती है और कीड़ों से भी मुक्त रखती है। गोबर के कंडे में मिट्टी में वायु संचार बेहतर करता है। मिट्टी में जलधारण एवं जल सोखने की क्षमता को बढ़ाता है। जिससे बरसात में गुड़हल के पौधे में ज्यादा पानी डलने से पौधे को कुछ नुकसान नहीं पहुँचता है साथ ही मिट्टी मिट्टी उपजाऊ होती है। बेसन मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के साथ-साथ पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए भी कारगर होता है। बेसन गुड़हल के पौधे में फॉस्फोरस, मेग्नेशियम जैसे तत्व पहुँचता है और ये पौधे की मिट्टी में गुड एंजाइम होते है उन्हें फीड करने में उपयोगी होते है। लहसुन, केले और नींबू के छिलकों में बहुत कई प्रकार के मिनरल्स होते है जो पौधे में फूलों की संख्या में वृद्धि लाते है। कॉफी पाउडर मिट्टी को थोड़ा अम्लीय बनाता है और पौधे को नाइट्रोजन प्रदान करता है जिससे पत्तियों और फूलों का रंग गहरा होता है।

फेंकने के बजाए पौधे के लिए ऐसे बनाए खाद

गुड़हल के पौधे के लिए खाद बनाने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में साफ़ पानी लेना है उसमे गोबर के उपले को तोड़-तोड़ कर डालना है फिर उसमे एक मुट्ठी बेसन, एक मुट्ठी लहसुन के छिलके, 2 केले और नींबू के छिलके, एक चम्मच कॉफी पाउडर, और 1.5 चम्मच सीवीड के दानों को डालना है और लकड़ी की सहायता से तरल खाद को चलाना है और 2 दिन के लिए ढक के छोड़ देना है फिर 2 दिन बाद इसे दूसरे कंटेनर में छान लेना है और एक मग भर के गुड़हल के पौधे में डालना है। ऐसा करने से पौधे को बहुत ज्यादा नुट्रिशन मिलेगा जिससे गुड़हल में बहुत बड़ी-बड़ी कलियाँ और फूल खिलेंगे। ध्यान रहे इसका उपयोग बारिश हो रही हो जब नहीं करना है।

यह भी पढ़े घर में उपलब्ध ये 2 चीजें मोगरा प्लांट में फूंक देंगी जान, कीट फंगस होंगे खत्म बड़ी-बड़ी कलियों एवं फूलों के गुलदस्ते की तरह नजर आएगा प्लांट