घर में जरूर लागएं ये 3 पौधे, बिना देखभाल के भी सालों साल रहेंगे हरे भरे घर के इंटीरियर को देंगे खूबसूरत बेहतरीन लुक, जाने नाम और काम

On: Friday, November 22, 2024 4:00 PM
घर में जरूर लागएं ये 3 पौधे, बिना देखभाल के भी सालों साल रहेंगे हरे भरे घर के इंटीरियर को देंगे खूबसूरत बेहतरीन लुक, जाने नाम और काम

घर में जरूर लागएं ये 3 पौधे, बिना देखभाल के भी सालों साल रहेंगे हरे भरे घर के इंटीरियर को देंगे खूबसूरत बेहतरीन लुक, जाने नाम और काम।

घर में जरूर लागएं ये 3 पौधे

घर में ये तीन पौधे जरूर लगाना चाहिए क्योकि इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है अक्सर लोग अपने घर के इंटीरियर को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत पैसे खर्च करते है लेकिन ये पौधे भी घर के इंटीरियर को खूबसूरत बेहतरीन लुक देते है इन पौधों की कीमत भी बहुत कम होती है और कटिंग से भी ग्रो हो जाते है। कुछ लोग अपने दिन भर के बिजी शेड्यूल में पौधों की देखरेख अच्छे से नहीं कर पाते है उन लोगों के लिए तो ये पौधे बहुत फायदेमंद साबित होते है ये पौधे बिना देखभाल के भी सालों साल हरे भरे रहते है। तो चलिए जानते है कौन से तीन पौधे है।

चायनीज़ एवरग्रीन्स पौधा

हम आपको जो तीन पौधों के बारे में बता रहे है उनमे से सबसे पहले पौधे का नाम है चायनीज़ एवरग्रीन्स प्लांट है। इस पौधे के पत्ते दिखने में बड़े और बहुत सुन्दर होते है। ये पौधा देखने में आकर्षक और घर की सुंदरता को बढ़ाता है। इसको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती कम देखभाल में भी पनप जाता है। चायनीज़ एवरग्रीन्स प्लांट हवा से फॉर्मेल्डिहाइड और बेंज़ीन जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाता है जिससे घर में हवा की गुणवत्ता बेहतर होती है। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ एक महीने में पान के पत्ते से उगाएं पान का पौधा, तरीका है बहुत आसान अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने प्रोसेस

पोथोस का पौधा

पोथोस का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए ये पौधा हवा को शुद्ध करता है और वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को हटाकर ऑक्सीजन देता है। पोथोस का पौधा कम देखरेख में भी हरा भरा रहता है। पोथोस का पौधा घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में लाभकारी माना जाता है। ये पौधा आपको नर्सरी में सस्ते दाम पर आसानी से मिल जाएगा। घर की सजावट के लिए इसे जरूर लगाना चाहिए।

स्विस चीज़ प्लांट

स्विस चीज़ प्लांट को मॉन्स्टर के नाम से भी जाना जाता है ये पौधा घर और ऑफिस दोनों जगह लगाना चाहिए। इसके पत्ते बहुत सुन्दर और मनमोहक होते है ये पौधा कम रख रखाव वाला होता है इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इस पौधे को 3-4 दिन में भी एक बार भी पानी दे सकते है। स्विस चीज़ प्लांट को हवा से फॉर्मलाडेहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोइथीलीन जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाने में प्रभावी माना जाता है।

यह भी पढ़े ताकत का डबल डोज है ये ताकतवर दाना, मसल्स फुलाने में काजू बादाम को भी देता है मात खेती से होती है जीवन भर कमाई, जाने नाम और काम

Leave a Comment