बिना मिट्टी-खाद के आसानी से घर में लगा सकते है ये इनडोर प्लांट, वातावरण भी रहता है एकदम शुद्ध, जाने कौन-से प्लांट है।
बिना मिट्टी-खाद के घर में लगा सकते है ये प्लांट
आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिन पौधों को मिट्टी खाद की बिलकुल भी जरूरत नहीं होती है और ज्यादा देखभाल भी नहीं करनी होती है। ये पौधे घर के लिए बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होते है क्योकि इन पौधों को घर में रखने से बहुत ज्यादा शुभ चीजें होती है और घर का वातावरण एकदम शुद्ध और खुशहाली से भरा हुआ होता है। इन पौधों को घर में जरूर लगाना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है जिनको घर में लगाना बेहद आसान होता है।
मनीप्लांट
आज हम जो इनडोर प्लांट्स की बात कर रहे है उन मे से सबसे पहले पौधे का नाम मनीप्लांट है। मनीप्लांट के पौधे को मिट्टी खाद की इतनी कोई खास जरूरत नहीं होती है। पानी में भी मनीप्लांट बहुत आसानी से उग जाता है। इसकी बेल से घर में डेकोरेशन भी कर सकते है। मनीप्लांट का पौधा घर के लिए बहुत शुभ भी माना जाता है। इस पौधे को कटिंग के माध्यम से घर में आसानी से लगाया जा सकता है।
लकी बैंबू
लकी बैंबू का प्लांट घर के लिए बहुत ज्यादा लकी होता है इसलिए इस प्लांट का नाम भी लकी बैंबू है। इस प्लांट को भी मिट्टी खाद की बिलकुल जरूरत नहीं होती है और ना ही लकी बैंबू के प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है। लकी बैंबू के प्लांट को आप बाजार से या किसी नर्सरी से लाकर घर में आसानी से लगा सकते है ये बहुत ही सुंदर इनडोर प्लांट होता है लकी बैंबू प्लांट को घर में जरूर रखना चाहिए।
फिलोडेंड्रोन प्लांट
फ़िलोडेंड्रोन प्लांट को पानी में उगाया जा सकता है ये प्लांट आसानी से पानी में अपनी जड़ें विकसित कर लेता है। फ़िलोडेंड्रोन प्लांट को ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है साथ ही फ़िलोडेंड्रोन प्लांट को कम या ज्यादा रोशनी वाली दोनों ही जगहों पर उगाया जा सकता है। फ़िलोडेंड्रोन प्लांट को कटिंग के माध्यम से लगा सकते है इसकी कटिंग को पानी में डालकर रख देने से कुछ ही दिनों में जड़ निकल आती है।