गुड़हल का पौधा बगीचे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने के लिए जाना जाता है इसके फूलों का इस्तेमाल न केवल भगवान को चढ़ाने में किया जाता है बल्कि आयुर्वेदिक हेयरऑयल और अन्य चीजों में होता है। इसके पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए ये चीजें पौधे में जरूर डालना चाहिए।
गुड़हल में लगेगी खूब कलियाँ और फूल
गुड़हल के पौधे में अक्सर कलियाँ गिरने की काफी समस्या देखने को मिलती है और कुछ लोगों के पौधे लगी कलियों को कीड़े खा लेते है। जिससे पौधे में अच्छे फूल खिल ही नहीं पाते है ऐसे में पौधे को अच्छे पेस्टीसाइड के साथ अच्छे फर्टिलाइजर की भी जरूरत होती है। गुड़हल के पौधे के लिए आपको बाजार से कोई कीटनाशक या उर्वरक लाने की जरूरत नहीं है घर में रखी कुछ चीजें ही पौधे के लिए काफी है। ये चीजें गुड़हल को कीटों से बचाने के साथ फूलों की संख्या को भी बढ़ाने का काम करती है।

पौधे की मिट्टी में डालें ये चीजें
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए दाल का पानी, एलम, और सरसों के दानों की खाद के बारे में बता रहे है। ये चीजें पौधे को पोषण देने के साथ उसे कीड़ों से भी बचाती है क्योकि ये एक प्राकृतिक खाद का कार्य करती है। दाल के पानी में पाए जाने वाला नाइट्रोजन, पोटेशियम और अन्य सूक्ष्म तत्व पौधे में फूलों को खिलाने के लिए बढ़ावा देते है। एलम मिट्टी के PH लेवल को संतुलित करती है और पौधे को फंगल संक्रमण समेत कई अन्य कीड़ों से भी बचाती है। सरसों के दाने की खाद पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करती है और अधिक संख्या में फूल खिलाती है। इसे अतिरिक्त पौधे में लगे मुरझाए फूलों को समय-समय पर हटा देना चाहिए।
उपयोग करने का तरीका
गुड़हल के पौधे में सबसे पहले सरसों के दानों का उपयोग करना है इसके लिए आपको पहले गमले की मिट्टी को साइड से थोड़ा निकाल लेना है फिर सरसों के दानों को पीसकर पाउडर के रूप में मिट्टी में डालना है इसके बाद दाल के पानी और एलम का उपयोग करने के लिए दाल को धोने के बाद जो पानी निकलता है उसे फेंकने की जगह उसमे एक चम्मच एलम पाउडर को डालना है और उसे लिक्विड को आधा मिट्टी में डालना है और बचे हुए लिक्विड को उसके जितने बराबर पानी में मिलाकर पत्तियों में स्प्रे करना है। ध्यान रहे मिट्टी में कोई भी लिक्विड खाद का उपयोग करने से पहले मिट्टी का सूखा होना जरुरी है। ऐसा करने से पौधा खूब ज्यादा फूल देना शुरू कर देता है और स्वस्थ रहता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













