घास काटने की ये 3 धांसू मशीनें है बेस्ट, खेत-बगीचे की घास साफ़ करने की समस्या हुई हल, जानें कीमत और खासियत

On: Sunday, August 31, 2025 3:00 PM
घास काटने की मशीन

खेत और बगीचे के खरपतवार हटाने के लिए यह मशीनें बहुत बढ़िया हैं। चलिए, छोटे और बड़े किसानों के लिए तीन घास काटने की मशीनों के बारे में बताते हैं।

घास काटने की मशीन

खरपतवार की समस्या हर किसी को आती है। चाहे खेत, बगीचे या घर के आस-पास थोड़ी सी जमीन ही क्यों न हो, वहां पर भी घास-फूस की समस्या आ जाती है। इसलिए हर किसी के पास एक घास साफ करने की मशीन होनी चाहिए, जिससे आसपास साफ-सफाई बनी रहे। अगर घर के आसपास झाड़-झंखाड़ रहता है, तो मच्छर और कीड़े-मकौड़ों की समस्या भी बढ़ जाती है। साथ ही देखने में भी अच्छा नहीं लगता। इसलिए यहां पर तीन चारा काटने की मशीनों की जानकारी देंगे, उनकी खासियत जानेंगे और साथ ही कीमत भी बताएंगे।

1. बैटरी ऑपरेटेड ग्रास कटर

सबसे पहले हम एक सस्ती मशीन की बात करते हैं। जिन लोगों को थोड़ा-बहुत खरपतवार निकालना हो या घास काटनी हो, उनके लिए यह मशीन काम की है। इस मशीन का नाम बैटरी ऑपरेटेड ग्रास कटर है। इसे 12 वोल्ट की मोटर से चलाया जाता है।

इसकी कीमत लगभग ₹1400 है। बगीचे की थोड़ी बहुत घास साफ करने के लिए यह बढ़िया है। इसकी ब्लेड 4 फीट लंबी होती है, जो धारदार होती है। इससे छोटे-मोटे घास आसानी से कट जाते हैं। 2 फीट तक की झाड़ियों को भी यह काट सकती है। अगर आपके पास बैटरी ऑपरेटेड डिस्प्ले मशीन है, तो उसके साथ जोड़कर भी इसे चला सकते हैं। इसके अलावा इसमें कॉर्डलेस बैटरी लगाकर इसे अपग्रेड भी किया जा सकता है। यानी इसमें कई सुविधाएं मिल रही हैं और कीमत भी कम है।

2. कॉर्डलेस ग्रास कटर

यह घास काटने की मशीन पहले वाली से थोड़ी महंगी है, लेकिन इसमें कई अतिरिक्त सुविधाएं दी गई हैं। इसमें डिटैचेबल बैटरी होती है, जिससे 1 घंटे का बैकअप मिलता है। कॉर्डलेस ग्रास कटर बहुत बढ़िया चारा काटने की मशीन मानी जाती है। इसकी कीमत 2700 रु है।

3. टू-स्ट्रोक ब्रश कटर

यह भी एक अच्छी और मजबूत मशीन है। यह थोड़ी महंगी होती है, लेकिन प्रगतिशील किसानों के लिए यह सबसे बेहतर मानी जाती है। इसमें 7000 आरपीएम की ब्लेड स्पीड होती है। इसकी कैपेसिटी बताई जाती है कि इसमें 0.2 लीटर का पेट्रोल टैंक होता है। गार्डन के लिए अच्छा उपकरण है।

जिनके पास बड़े खेत या बगीचे हैं, उनके लिए यह मशीन काफी उपयुक्त है। इसकी कीमत ₹18,000 से लेकर ₹30,000 तक होती है। जिन किसानों को ज्यादा मजबूत और भारी काम के लिए मशीन चाहिए और वे ज्यादा खर्च कर सकते हैं, उनके लिए यह सही विकल्प है।

मशीनें कहाँ से खरीदें?

किसान यह सभी मशीनें ऑनलाइन इंडियामार्ट, अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा किसान अपने आसपास कृषि यंत्र की दुकानों पर भी इन्हें देख सकते हैं और चलाकर परख सकते हैं। इन मशीनों की कीमत कंपनी और उसकी गुणवत्ता, खासियत आदि पर निर्भर करती है।

साथ ही, इन मशीनों पर मिलने वाली गारंटी और वारंटी की जानकारी भी जरूर लेनी चाहिए। सबसे जरूरी बात – इन मशीनों को इस्तेमाल करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, क्योंकि इनमें धारदार ब्लेड लगी होती है।

यह भी पढ़े- महिलाओं को मिला उपहार पर उपहार, सितंबर में 10 हजार रु देगी सरकार, 6 महीने बाद खाते में आएंगे ₹2 लाख, जानिए योजना