गन्ने की फसल में लग गए है ये खतरनाक कीट, गोबर में मिलाकर डालें ये चमत्कारी चीज जबरदस्त बंपर होगा उत्पादन, जाने कौन-सी चीज है

On: Saturday, July 26, 2025 4:59 PM
गन्ने की फसल में लग गए है ये खतरनाक कीट, गोबर में मिलाकर डालें ये चमत्कारी चीज जबरदस्त बंपर होगा उत्पादन, जाने कौन-सी चीज है

गन्ने की खेती में कीट रोग लगने का बहुत खतरा होता है समय रहते इस समस्या को खत्म करने के लिए रोकथाम के उपाय कर देने से फसल खराब होने से बच जाती है तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है।

गन्ने की फसल में लग गए है ये खतरनाक कीट

गन्ने की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है लेकिन कई बार देखभाल करने के बावजूद भी गन्ने की फसल में कीटों का अटैक होने लगता है गन्ने की फसल में रूट बोरर और सफेद गिड़ार का आतंक मचा हुआ होता ये दोनों ही गन्ने को नुकसान पहुंचाने वाले खतरनाक कीट है। ये कीट गन्ने की जड़ों को खाकर नुकसान पहुचातें है जिससे गन्ने के पौधे छोटे रह जाते है और पौधों की पत्तियां पीली होने लगती है ऐसे में गन्ने के उत्पादन में बहुत खराब गिरावट होती है जिससे किसानों का बहुत नुकसान होता है इस समस्या को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कीट नियंत्रण के उपाय कर लेना चाहिए जिससे नुकसान होने से बच जाता है।

यह भी पढ़े मिर्च की ये किस्म खोल देगी बंद किस्मत का ताला, 60-65 दिनों में होने लगेगी कमाई भयंकर उत्पादन से भर जाएगा गोदाम, जाने खेती करने का तरीका

गोबर में मिलाकर डालें ये चीज

गन्ने की फसल में रूट बोरर और सफेद गिड़ार कीटों के आतंक को खत्म करने के लिए हम आपको गोबर की खाद और मेटाराइजियम एनीसोपली के बारे में बता रहे है ये एक जैविक कीटनाशक और कवक के रूप में काम करते है। गोबर की खाद मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने, वायु संचारण में सुधार करने, और गन्ने के पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करती है। मेटाराइजियम एनीसोपली गन्ने में लगे कीटों को मार देता है जिससे गन्ने का विकास तेजी से होने लगता है और स्वस्थ और उच्च गुणवत्ता वाले गन्नों का उत्पादन मिलता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

गन्ने की फसल में कीट नियंत्रण के लिए गोबर की खाद और मेटाराइजियम एनीसोपली का उपयोग बहुत लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 2.5 किलोग्राम मेटाराइजियम एनीसोपली को गोबर की खाद के साथ मिलाकर प्रति हेक्टेयर की दर से शाम के समय गन्ने के पौधों के पास छिड़काव करना चाहिए ध्यान रहे छिड़काव करते समय खेत में नमी होनी चाहिए। इसके अलावा आप 2.5 किलोग्राम मेटाराइजियम एनीसोपली को 600 लीटर पानी में मिलाकर भी छिड़काव कर सकते है।

यह भी पढ़े धान से चार गुना ज्यादा मुनाफा कराएगी ये फसल की खेती, 3 महीने में होगी तैयार मिलेगी अंधाधुन पैदावार, जाने विशेषताएं

Leave a Comment