अगर नीलगाय जैसे जंगली जानवरों से परेशान हैं, तो आपको ऐसी फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अच्छा-खासा मुनाफा देती हैं और इन फसलों को नीलगाय नहीं खाती।
इन फसलों को नीलगाय नहीं खाती
विभिन्न क्षेत्रों के किसान इस समय नीलगाय जैसे जंगली जानवरों से परेशान हैं। नीलगाय खेतों में आकर फसलों को खा जाती है और उन्हें कुचलकर बर्बाद कर देती है, जिससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों बेकार हो जाती है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसी फसलें भी हैं, जिन्हें अगर किसान अपने खेतों में लगा दें, तो नीलगाय उन फसलों को नहीं खाती है और न ही उनका नुकसान करती है, जैसे पिपरमेंट, तुलसी, लेमनग्रास आदि।
जी हां आपको बता दें कि हुसैनाबाद प्रखंड के किसान प्रिया रंजन सिंह सब्जियों की खेती छोड़कर अब पिपरमेंट की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
पिपरमेंट की खेती से कितनी कमाई होती है
किसान ने बताया कि उनके क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पिपरमेंट की खेती की जा रही है और इससे कम समय में अच्छा मुनाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिपरमेंट की फसल 90 दिनों में तैयार हो जाती है। प्रति एकड़ लागत निकालने के बाद इस समय उन्हें 80 हजार से 90 हजार रुपये तक का मुनाफा हो रहा है, जो अन्य फसलों की तुलना में अधिक है।
उन्होंने बताया कि एक एकड़ में 70 से 80 लीटर तक तेल निकलता है, जिसकी कीमत करीब 1500 रुपये प्रति लीटर है। किसान नोएडा जाकर पिपरमेंट तेल की बिक्री करते हैं। पिपरमेंट के तेल से कई तरह की दर्द निवारक दवाइयां बनाई जाती हैं, जिससे इसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। पिपरमेंट के तेल की गुणवत्ता जितनी अच्छी होती है, कीमत भी उतनी ही बेहतर मिलती है।
पिपरमेंट की खेती का समय और तरीका
पिपरमेंट की खेती जनवरी से मार्च के बीच की जाती है। फरवरी के अंत से मार्च तक भी इसकी रोपाई की जा सकती है। रोपाई के लिए जड़ों या टुकड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें 3 से 5 सेंटीमीटर की गहराई में लगाकर हल्की सिंचाई की जाती है। रोपाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए। इसके बाद बेड बनाकर रोपाई करें। किसान 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच इस फसल की खेती आसानी से कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












