ये खाद अपराजिता के पौधे में फूलों की बहार लाने के लिए बहुत प्रभावशाली शक्तिशाली साबित होती है इसमें मौजूद तत्व बेल को मजबूत बनाते है तो आइये इसे बारे में जानते है।
अपराजिता के पौधे में लगेंगे अनेकों फूल
अपराजिता के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए देखभाल के साथ पावरफुल खाद देना भी बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पौधे को देने के लिए कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो न केवल पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाती है बल्कि पौधे के विकास को भी बढ़ावा देती है। इस पौधे को धूप बहुत पसंद होती है बरसात के दिनों में कुछ लोग इसे बारिश में ही पड़े रहने देते है जिससे पौधे की जड़े ज्यादा पानी पडने के कारण गलने लगती है। इसलिए इसे इन दिनों ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए और जब भी धूप निकले तो इसे धूप में रखना चाहिए। अगर पौधे में फलियां बन रही है तो उन्हें भी तोड़ देना चाहिए जिससे पौधा अपनी सारी एनर्जी और पोषक तत्व फूलों की पैदावार को बढ़ाने लगा सके।

ये खाद अपराजिता के पौधे में डालें
हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए फ्रेश चाय पत्ती और, DAP खाद के बारे में बता रहे है ये अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभदायक होती है चाय पत्ती एक उत्कृष्ट खाद है जो अपराजिता के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी और असरदार साबित होती है चाय पत्ती में मौजूद फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटेशियम पत्तियों और तनों के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है। DAP मुख्य रूप से फूल वाले पौधों के लिए एक अच्छा विकल्प है DAP का उपयोग करने से जड़ों का विकास बेहतर होता है और फूल अधिक आते है DAP एक फास्फोरस और नाइट्रोजन युक्त उर्वरक है जो पौधे के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है।
इस तरीके से करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में फ्रेश चाय पत्ती और, DAP खाद का उपयोग बहुत प्रभावशाली और उपयोगी माना जाता है इनका उपयोग करने से पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है और पौधे को धूप में रख देना है जिससे पौधे की जड़ो को धूप हवा अच्छे मिले इसके बाद एक गिलास पानी में एक चम्मच चाय पत्ती और 5 दाने DAP के डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इस फ़र्टिलाइज़र को अपराजिता के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में अधिक से अधिक मात्रा में फूल खिलेंगे।