Gardening Tips: किचन में रखी ये 4 चीजें गुड़हल के पौधे में लगे मिलीबग का कर देगी खत्मा, माली ने खुद इस्तेमाल कर के दिखाया कमाल, जाने नाम

On: Saturday, May 31, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: किचन में रखी ये 4 चीजें गुड़हल के पौधे में लगे मिलीबग का कर देगी खत्मा, माली ने खुद इस्तेमाल कर के दिखाया कमाल, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में लगे मिलीबग को खत्म करने के लिए इन चीजों से बना कीटनाशक घोल बहुत फायदेमंद साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

गुड़हल के पौधे में लगे मिलीबग का होगा खत्मा

अक्सर गुड़हल के पौधे में मिलीबग का अटैक तेजी से होता है ऐसे में पौधे की ग्रोथ नहीं होती है और पौधा पूरी तरह से खराब होने लगता है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने कीटनाशक के बारे में बता रहे है जो पौधे में लगे सभी प्रकार के कीड़ों को खत्म कर देता है इस कीटनाशक को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पड़े पौधों के लिए उपयोगी माने जाते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये FREE की चीज, दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूलों की संख्या डबल स्पीड से बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

गुड़हल के पौधे में मिलीबग को खत्म करने के लिए हम आपको हरी मिर्च, लहसुन, अदरक और हल्दी से बने प्राकृतिक जैविक कीटनाशक के बारे में बता रहे है हरी मिर्च में कैप्सैसीन नामक एक यौगिक होता है जो गुड़हल में लगे मिलीबग कीटों को भगाने में असरदार साबित होता है। लहसुन की गंध चींटी कीड़ों को पौधे से कोसों दूर रखती है अदरक से बने प्राकृतिक कीटनाशक पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देता है, और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है। हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जो पौधे को विभिन्न रोगों से बचाने में मदद करते है इन चारों चीजों से बने कीटनाशक घोल का उपयोग गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में हरी मिर्च, लहसुन, अदरक और हल्दी से बना प्राकृतिक जैविक कीटनाशक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए मिक्सर के जार में 2 हरी मिर्च, 4 से 5 लहसुन की कलियाँ, एक अदरक का टुकड़ा और एक चम्मच हल्दी को डालकर बारीक़ पीस लेना है इसके बाद इस पेस्ट को एक लीटर पानी में घोलकर गुड़हल के पौधे में जहां कीड़े लगे है वहां अच्छे से स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में लगे सभी मिलीबग कीड़े हमेशा के लिए खत्म हो जायेंगे। इसका उपयोग आप महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 1 गोली जेड प्लांट में फूंक देगी जान, एक भी पत्ती सुखकर नीचे नहीं गिरेगी हरा भरा रहेगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment