Profitable Crop: बरसात में ये 4 फसले किसान को कंगाली से अमीरी की ओर ले जाएंगी, 10 हजार की लागत पर 2.50 लाख से ज्यादा मुनाफा देती है

On: Tuesday, July 8, 2025 5:01 PM
मुनाफे वाली फसलें

यहां बरसात में लगाई जाने वाली चार फसलों की जानकारी किसानों को दी जा रही है, जिसमें लागत 10 से 15000 रुपये है लेकिन कमाई दो से तीन लाख रुपये है।

बरसात के मौसम में सब्जी की खेती

अगर बरसात के मौसम में कम जमीन से कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सब्जियों की खेती कर सकते हैं। यहां आपको उन सब्जियों की जानकारी दी जा रही है जो 40 से 45 दिन में तैयार हो जाती हैं, और कम लागत में ज्यादा मुनाफा देती हैं। किसान एक एकड़ जमीन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, वो भी कुछ हजार रुपये लगाकर। तो चलिए आपको बताते हैं उन चार फसलों के बारे में।

बरसात के मौसम के लिए 4 मुनाफे वाली फसलें

नीचे लिखे चार बिंदुओं के अनुसार बरसात के मौसम में लगाई जाने वाली चार फसलों के नाम जानें।

  • किसान भाई मूली की खेती भी कर सकते हैं। मूली की खेती में अच्छा मुनाफा होता है। क्योंकि बरसात के मौसम में मूली की कीमत बाजार में अधिक होती है। लेकिन किसानों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जैसे खेत में पानी नहीं भरना चाहिए अन्यथा फंगस लगने का खतरा हो सकता है। जिन किसानों के खेतों में जलनिकासी की अच्छी व्यवस्था है उनके लिए यह मुनाफे का सौदा है। आप 10 से 15000 लगाकर प्रति एकड़ 2 से 2.5 लाख कमा सकते हैं।
  • बरसात के मौसम में हरी मेथी की खेती भी किसान को मुनाफा दे सकती है। एक एकड़ से 3 लाख रु से साढ़े तीन लाख रुपए तक कमा सकते हैं। बारिश में मिट्टी में नमी रहती है जिससे मेथी की फसल अच्छी होती है लेकिन जलभराव की समस्या से बचना चाहिए।
  • बरसात के मौसम में पालक की खेती भी की जा सकती है। 10000 रुपए प्रति एकड़ निवेश करके दो से ढाई लाख रुपए कमा सकते हैं। इस समय पालक को बाजार में सबसे अधिक कीमत मिलती है। अगर पालक को ऐसे खेत में लगाया जाए जहां पानी की निकासी अच्छी हो और ऊंची जमीन हो तो अच्छा उत्पादन मिलेगा।

यह भी पढ़े- धान रोपने के लिए मजदूर ढूंढने की जरूरत नहीं, इस मशीन से 1 घंटे में एक एकड़ में होगा काम, एक साथ करती है चार लाइन में रोपाई, उत्पादन भी बढ़ा देगी

  • हरे धनिये की खेती बरसात के मौसम में की जा सकती है। इससे आप प्रति एकड़ 50000 से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। अगर बाजार में कीमत अच्छी मिले तो किसान इससे मालामाल हो सकते हैं, वे एक एकड़ से चार लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

किसी भी फसल से होने वाली आय किसान के आस-पास के क्षेत्र के बाजार भाव पर निर्भर करती है, अगर वहां भाव गिर रहा है तो किसान को नुकसान भी होता है, इसलिए किसानों को एक साथ तीन-चार फसलें लगानी चाहिए ताकि किसी में भी उन्हें अच्छा भाव मिले और नुकसान भी न हो।

यह भी पढ़े- इस औषधीय फसल को लगाकर प्रति एकड़ 7 लाख का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं किसान, गांव में समूह बनाकर ले रहे करोड़ों का टर्नओवर, जानिए कैसे

Leave a Comment