अपराजिता के पौधे में फूलों की उपज को हमेशा बनायें रखना चाहते है तो पौधे में ये चीजें का उपयोग जरूर करें जिससे पौधा हमेशा फूल देता रहेगा।
महीने भर फूल देता रहेगा अपराजिता का पौधा
अपराजिता जिसे शंकपुष्पी जैसे कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है इसके फूल न केवल बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते है। बल्कि शुभ होने के साथ-साथ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है। अपराजिता के पौधे में फूलों की उपज को हमेशा बरकरार रखने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत लाभकारी होते है ये चीजें पौधे में मिनरल्स की कमी को पूरा करती है जिससे पौधा फूल देना कभी बंद नहीं करता है।

अपराजिता की मिट्टी में डालें ये 3 चीजें
अपराजिता के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हल्दी, सिंगल सुपर फॉस्फेट और पोटाश के बारे में बता रहे है। ये तीनों चीजें पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है। हल्दी बरसात में पौधे को कीड़ों से मुक्त रखती है और पौधे को स्वस्थ बनाती है। सिंगल सुपर फॉस्फेट पौधे की ओवरऑल ग्रोथ को बढ़ाता है जड़ों की वृद्धि में उपयोगी होता है और पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाता है ये फास्फोरस और सल्फर का एक समृद्ध स्रोत है। पोटेशियम की कमी से पौधे में फूल आना कम हो जाते है। पोटाश पौधे में पोटेशियम की पूर्ति करता है। साथ ही ये फूलों के विकास को प्रोत्साहित करता है जिससे पौधे पर अधिक फूल आते है।
प्रयोग करने का तरीका
अपराजिता के पौधे की मिट्टी में हल्दी, सिंगल सुपर फॉस्फेट और पोटाश का इस्तेमाल करने लिए सबसे पहले मिट्टी को तोडा साइड से हल्का खोदना है फिर मिट्टी में एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच सिंगल सुपर फॉस्फेट, और एक चम्मच पोटाश को फैला-फैला कर डालना है। जिससे पौधे में पोषक तत्व की पूर्ति होगी और पौधे में फूल ज्यादा संख्या में खिलने लगेंगे। ऐसा करने से पौधे का समग्र स्वास्थ्य अच्छा होता है और फूलों की रंगत भी बेहतर होती है। इनका प्रयोग महीने में एकबार पौधे में जरूर करना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद