Gardening Tips: केवल 1 पत्ती से उगेंगे ये 3 पौधे, बीज और कलम की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पौधे के नाम और पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

Gardening Tips: केवल 1 पत्ती से उगेंगे ये 3 पौधे, बीज और कलम की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने नाम और पत्ती से पौधा लगाने का तरीका।

केवल 1 पत्ती से उगेंगे ये 3 पौधे

अक्सर कोई भी पौधा उगने के लिए बीज या कलम की जरूरत पड़ती है लेकिन आज हम आपको बताएंगे सिर्फ एक पत्ती के माध्यम से पौधा कैसे उगाया जाता है। इन 3 पौधों को एक पत्ती से उगाना बहुत ज्यादा आसान होता है। इन पौधों को उगाने में आपको कोई ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको पत्ती से पौधा उगाने की ये सरल विधि समझनी होगी। तो चलिए जानते है कौन से 3 पौधे एक पत्ती से उगाए जा सकते है।

मोगरे का पौधा

आज हम जो 3 पौधे पत्ती के माध्यम से उगाने का बता रहे है उनमे सबसे पहले पौधे का नाम मोगरा है। आपको पत्ती से पौधा लगाने के लिए एक छोटा गमला या कंटेनर लेना होगा उसमे गीली रेत भरनी है फिर मोगरे की एक पत्ती लेनी होगी उस पत्ती का आधा भाग गीली रेत में बोना होगा आधा भाग पत्ती का उपर की तरफ होना चाहिए और फिर गमले में हल्का पानी सिंच कर एक पॉलीथिन से गमले को पूरा कवर कर के 2 से 3 हफ्ते के लिए रख देना है। 3 हफ्ते बाद पत्ती में जड़ निकल आएगी। उस जड़ वाली पत्ती को आप मिट्टी में लगा देंगे तो पौधा तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: करी पत्ता के पौधे में है कीड़ों और मिली बग का आतंक, तो ये देसी टॉनिक मिटा देगा सब कीड़ों का नामो-निशान, घर पर ऐसे करें तैयार

पत्थरचट्टा का पौधा

पत्थरचट्टा का पौधा भी एक पत्ती के माध्यम से उगाया जा सकता है इसका पौधा लगाने के लिए आपको पत्थरचट्टा की एक पत्ती लेनी है उस पत्ती को गमले की मिट्टी में आधा बो देना है और पानी अच्छा सींच देना है। 4 से 5 दिन में पत्थरचट्टा की पत्ती में जड़ निकल आएगी और 3 हफ्ते में पत्थरचट्टा का पौधा तैयार हो जायेगा।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट की एक पत्ती से पौधा उगाना बहुत ज्यादा ही आसान है। स्नेक प्लांट की एक पत्ती की छोटी सी कटिंग को आप मिट्टी में दबा देंगे और पानी का ध्यान रखेंगे तो 2 से 2.5 हफ्ते के अंदर पत्ती में जड़ निकल आएगी। इस जड़ वाली पत्ती को आप दूसरे गमले में लगा देंगे तो स्नेक प्लांट का पौधा अच्छा तैयार हो जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गमले में आसानी से उगेगी गिलकी, 60 दिनों के अंदर ढेरों ताजी गिलकी से लद जाएगी बेल, जाने पौधा लगाने आसान का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद