Gardening tips: गर्मियों में मच्छरों का नामोनिशान मिटा देंगे ये 3 पौधे, घर को रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल बिजली की भी होगी बचत, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में ये पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए जिससे घर एकदम ठंडा और मच्छरों से मुक्त रहता है तो चलिए इनके वारे में विस्तार से जानते है।

गर्मियों में मच्छरों का नामोनिशान मिटा देंगे ये पौधे

गर्मियों के मौसम में अक्सर लाइट बहुत देर के लिए चली जाती है और गर्मी से तो हालत खराब होती ही है साथ में मच्छर भी कानो में आवाज करते रहते है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो घर को न केवल ठंडा रखते है बल्कि मच्छरों को भी घर के आस पास नहीं भटकने देते है ये पौधे कम देखभाल वाले होते है इन्हे ज्यादा देखभाल और पानी की जरूरत नहीं होती है ये पौधे आपको किसी भी पौधों की नर्सरी में आसानी से मिल जायेंगे। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

पुदीना का पौधा

गर्मियों के मौसम में पुदीना का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल न केवल गर्मियों में जूस शरबत बनाने के लिए किया जाता है बल्कि इसकी पत्तियों के औषधीय गुणों से मच्छर घर के आस पास भी नहीं भटकते है। पुदीने के पौधे से घर में ठंडक बनी रहती है जिससे गर्मी का एहसास कम होता है। पुदीने के पौधे को कटिंग से आसानी ग्रो कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: 2 रूपए की ये चीज से नींबू का पौधा अनगिनत गुच्छों में फलों से लद जायेगा, बाजार से नींबू खरीदने की होगी छुट्टी, जाने नाम

गेंदे का पौधा

गेंदे एक सुगंधित खूबसूरत फूल का पौधा इसके फूलों और पत्तियों की खुशबू मच्छरों को घर से कोसों दूर रखती है इसकी पत्तियों में कई तत्वों के गुण होते है जो मच्छरों को भागने के लिए लाभकारी साबित होते है ये पौधा घर में प्रदूषित हवा को भी एकदम शुद्ध करता है। इसके फूलों का उपयोग भगवान को चढ़ाने के लिए खूब होता है गेंदे के पौधे को आप इसके सूखे हुए फूलों के माध्यम से भी आसानी से लगा सकते है।

लेमन ग्रास का पौधा

घर में लेमन ग्रास का पौधा जरूर लगाना चाहिए इसके पत्तियों के औषधीय गुणों से मच्छर घर में नहीं घुसते है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है इसकी पत्तियों का इस्तेमाल चाय बनाने के लिए भी खूब किया जाता है इसकी पत्तियों से बनी चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है लेमन ग्रास की पत्तियां घर को ठंडा रखती है। लेमन ग्रास को देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मई में तुलसी के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज, सूखा पौधा भी होगा हरा-भरा, जाने पौधे को खूब घना करने का राज

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment