Gardening tips: सालभर ढेरों खुशियां और तरक्की लाएंगे ये 3 पौधे, नए साल में धन-दौलत सुख-समृद्धि में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

नए साल में इन पौधों को लगाना साल की एक बेहतरीन शुरुआत होगी क्योकि पौधे हमारे जीने का एक सहारा है पेड़ पौधों से ही हम स्वस्थ और बिमारियों से मुक्त रहते है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है की घर की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए हमें कौन से पौधे घर में लगाना चाहिए।

ढेरों खुशियां और तरक्की लाएंगे ये 3 पौधे

2025 में नए साल की अगर आप एक अच्छी शुरआत करना चाहते है तो पेड़ पौधे लगाना एक बहुत अच्छा तरीका और सुझाव है प्रकृति का ख्याल रखना उसे स्वच्छ रखना हमारा एक महत्वपूर्ण कर्त्वय है दिन प्रति दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है ऐसे में वातावरण दूषित हो रहा है जिससे हम सब की सेहत में ख़राब असर पड़ रहा है प्रदूषण कम करने के लिए और हवा को शुद्ध करने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत लाभकारी साबित होता है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिनको आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगा सकते है ये पौधे हवा को शुद्ध करने के साथ वास्तु के अनुसार बहुत शुभ साबित होते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

जेड प्लांट

आप अपने घर में जेड प्लांट लगा सकते है ये पौधा हवा को शुद्ध करने के साथ घर के लिए भी बहुत शुभ साबित होता है जेड प्लांट हवा से विषाक्त पदार्थों और धूल के कणों को हटाता है और प्रदूषण कम करने में बेहद कारगर होता है। इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। ये पौधा आपको बाजार में या नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में मनी प्लांट की ऐसे करें देखभाल, ये 2 रूपए की चीज पौधे में दिखाएगी अपना कमाल निकलेगी हरी-हरी पत्तियां

एरेका पाम प्लांट

एरेका पाम प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है। इसकी पत्तियां बहुत आकर्षित होती है। एरेका पाम इनडोर प्रदूषण को कम करने में मदद करता है और सांस लेने के लिए आपको प्रदूषण मुक्त हवा मिलती है। इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। वास्तु के अनुसार एरेका पाम बहुत शुभ पौधा है। इस पौधे को जब घर में रखा जाता है तो ये घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

मनी प्लांट

वास्तु के अनुसार मनी प्लांट बहुत ज्यादा शुभ पौधों में से एक है मनी प्लांट की खूबसूरत पत्तियों वाली बेल से घर में सजवाट भी कर सकते है। घर में मनी प्लांट को लगाने से धन और सुख समृद्धि आती है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। मनी प्लांट घर के वातावरण को शुद्ध करता है। ये पौधा हवा में मौजूद फ़ॉर्मल्डिहाइड, बेंज़ीन, ज़ाइलीन, और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे प्रदूषकों को हटाता है। मनी प्लांट को कटिंग से पानी और मिट्टी दोनों में आसानी से ग्रो कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब का पौधा अनगिनत फूलों से लद जाएगा, बस 5 रु की इस चीज का पौधे में ऐसे करें इस्तेमाल फिर देखें कमाल


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद