Gardening tips: गर्मियों में घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, ठंडी हवा के साथ देंगे रसीले फल नेचुरल एयर प्यूरीफायर का करते है काम, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में पेड़ पौधे जरूर लगाना चाहिए जिससे गर्मी में ठंडक का एहसास मिलता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।

गर्मियों में घर में जरूर लगाएं ये पौधे

गर्मियों के मौसम में घर में लगे एसी और कूलर से हवा तो मिलती है लेकिन बिजली का बिल बहुत अधिक आता है और एसी से पर्यावरण को भी बहुत नुकसान पहुँचता है इसलिए पेड़ पौधे जरूर लगाना चाहिए जिससे प्राकृतिक हवा मिलती है साथ में प्रदूषण भी कम होता है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो कम देखभाल में भी अच्छे से ग्रो करते है ये पौधे न केवल ठंडक देते है बल्कि इनके पेड़ों से स्वादिष्ट फल भी मिलते है जो खाने में लाजवाब और सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते है।

आम का पौधा

घर के आंगन या बगीचे में आम का पौधा जरूर लगाना चाहिए। ये पौधा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है घर की शोभा को बढ़ाता है और वातावरण को एकदम शुद्ध करता है। इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार आम के पेड़ को बहुत शुभ माना जाता है इसके पत्तों और लकड़ियों का उपयोग पूजा पाठ में बहुत होता है आम का पेड़ छायादार होता है जो गर्मियों में राहत प्रदान करता है। आम के पौधे को बीज के माध्यम से आसानी से लगया जा सकता है। गर्मियों के मौसम में आम के पेड़ में फल लद कर आते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: जेड प्लांट में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

पपीते का पौधा

पपीते के पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। ये एक रसीला मीठा और बहुत स्वादिष्ठ फल का पौधा है पपीते का पौधा घर के बगीचे या छत पर लगाने से हरियाली और सुंदरता बढ़ती है ये पौधा हवा को शुद्ध करने का काम करता है इस पौधे के न फल फायदेमंद होते है बल्कि इसकी पत्तों का उपयोग भी कई रोगों को ठीक करने के लिए लाभकारी साबित होता है। ये पौधा एक प्राकृतिक एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है जो हानिकारक रसायनों को दूर करने में मदद करता है। 

एरिका पाम

एरिका पाम एक खूबसूरत पत्तियों वाला पौधा है ये पौधा मुख्य रूप से हवा को शुद्ध करने और घर के अंदर की नमी को बढ़ाने का काम करता है। एरिका पाम का पौधा अपने खूबसूरत हरे पत्तों के साथ घर के अंदर की सुंदरता को बढ़ाता है और एक उष्णकटिबंधीय वातावरण बनाता है ये हवा से हानिकारक रसायनों, जैसे कि फॉर्मलाडेहाइड, बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड को हटाने में मदद करता है एरिका पाम को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इसलिए एरिका पाम के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: लौकी के पौधे में डालें एक कप ये चमत्कारी चीज, बेल में नीचे से ऊपर तक लद कर लगेगी अनगिनत लौकी, जाने नाम



नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment