ये 3 पौधे को घर पर लगाने के साथ-साथ इस्तेमाल करना भी है बेहद आसान, झड़ते बालों के लिए करते है संजीवनी बूटी की तरह काम, जाने पौधों के नाम

ये 3 पौधे घर पर लगाने के साथ-साथ इस्तेमाल करना भी है बेहद आसान, झड़ते बालों के लिए करते है संजीवनी बूटी की तरह काम, जाने पौधों के नाम।

3 पौधे बालों के लिए करते है जड़ी-बूटी का काम

आज हम आपको 3 ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर में लगाने से बहुत ज्यादा फायदा मिलता है। ये पौधे जड़ी-बूटी का काम करते है इसलिए इन पौधों को घर में जरूर लगाना चाहिए। इन पौधों में कई औषधीय पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो झड़ते बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होते है। इन पौधों को घर में लगाना और इस्तेमाल में लेना दोनों ही बहुत ज्यादा आसान होता है। तो चलिए जानते है कौन से जड़ी-बूटी पौधे है जिनको घर में लगाना चाहिए।

गुड़हल का पौधा

गुड़हल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए गुड़हल के पौधे के फूल और पत्तियां दोनों ही बालों के लिए बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होती है। गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल तेल, शैम्पू और सीरम जैसे कई प्रोडक्ट को बनाने के लिए किया जाता है। गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में बहुत ज्यादा असरदार और गुणकारी साबित होते हैं। इसके पौधे को घर में लगाना बहुत ज्यादा आसान होता है। गुड़हल का पौधा कलम के माध्यम से आसानी से उग जाता है इसकी कलम को मिट्टी में लगा देने के कुछ ही दिनों बाद पत्तियां आने लगती है।

यह भी पढ़े घर में लगाएं ये खूबसूरत फुला का पौधा, माहौल को बनाता है पॉजिटिव और नेगेटिविटी एनर्जी को घर से करता है कोसों दूर, जाने पौधे का नाम

लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर का पौधा बहुत ज्यादा उपयोगी होता है। लैवेंडर के फूलों में विटामिन E का बहुत जबरदस्त स्रोत भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जो बालों के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में लाभकारी साबित होता है। लैवेंडर का ऑयल बनता है जो बालों की ग्रोथ के साथ बालों की जड़ों को भी मज़बूत करता है। लैवेंडर का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूलों की खुशबू बहुत अच्छी होती है। इसके पौधे को आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है।

एलोवेरा का पौधा

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना बेहद आसान है इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है। एलोवेरा का पौधा बालों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल को हफ्ते में 3 बार बालों में जरूर लगाना चाहिए जिससे बालों में शाइन आती है और बाल काले, घने और लंबे होते है। एलोवेरा के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। ये एक जड़ी-बूटी पौधा होता है।

यह भी पढ़े घर में आसानी से उगाएं इलायची का पौधा सुगंध ऐसी की पूरा घर महक उठेगा, बाजार से भी नहीं ख़रीदनी पड़ेगी हजारों रूपए किलो बिकने वाली इलायची

Leave a Comment