Gardening Tips: ये 3 औषधीय पौधे रोगों की कर देते है जम कर कुटाई, घर में लगाने से देखने को मिलते है चौंका देने वाले फायदे, जाने पौधों के नाम।
ये 3 औषधीय पौधे घर में जरूर लगाएं
ये पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए क्योकि इन पौधों में कई औषधीय पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो कई बिमारियों को ठीक करने के लिए रामबाण औषधि का काम करते है कोई पौधा घर में हो चाहे नहीं हो लेकिन ये पौधे घर में जरूर होना चाहिए। ये पौधे वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी बहुत ज्यादा शुभ और लाभकारी माने जाते है। इसलिए इनको जरूर लगाना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन से 3 औषधीय पौधे है।
तुलसी का पौधा
घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए तुलसी के पौधे दो प्रकार के होते है एक रामा तुलसी और दूसरा श्यामा तुलसी इन दोनों तुलसी के पौधों की पत्तियों में बहुत ज्यादा पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो सर्दी खांसी जुकाम बुखार जैसी अनेकों बिमारियों को खत्म करने में बेहद लाभकारी और असरदार साबित होते है तुलसी के पत्तों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण कैम्फीन, यूजेनॉल, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, आयरन और पोटैशियम, विटामिन A, विटामिन C, विटामिन K और सिनेओल मौजूद होते है। जो सेहत के लिए लाभकारी साबित होते है इसलिए तुलसी के पौधे को घर में लगाना बहुत जरुरी होता है।
एलोवेरा का पौधा
घर में एलोवेरा का पौधा जरूर होना चाहिए क्योकि एलोवेरा के पौधे में चर्म रोग, बालों का झड़ना जैसी समस्याओं का बहुत शानदार इलाज मौजूद होता है एलोवेरा के पौधे को घर में लगाने से बहुत फायदा मिलता है एलोवेरा जेल चेहरे की सुंदरता को दोगुना निखारता है अगर एलोवेरा का पौधा घर में लगा रहेगा तो आप इसके ताजे जेल का उपयोग हफ्ते में एक बार तो जरूर ही कर सकते है। इसलिए एलोवेरा के पौधे को घर में लगाना जरुरी होता है।
करी पत्ता का पौधा
करी पत्ता का पौधा बहुत फायदेमंद होता है करी पत्ता के पौधे को घर में लगाने के ढेरों फायदे होते है। इसकी पत्तियों का उपयोग खाना बनाने के तड़के में ज्यादा तर किया जाता है अगर करी पत्ता का पौधा घर में लगा होगा तो आपको कही भी इसकी पत्तियों को लेने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी घर में लगे पौधे से आप ताजी फ्रेश पत्तियां तोड़कर उपयोग में लें सकेंगे। इसकी पत्तियों का सेवन बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसकी फ्रेश पत्तियों को तोड़कर जरूर सेवन करना चाहिए और घर में करी पत्ता का पौधा जरूर लगाना चाहिए।