मच्छरों के जानी दुश्मन है ये 3 औषधीय पौधे, बरसात में डेंगू मलेरिया से बचना है तो बगीचे में जरूर लगा लें ये पौधे, जाने कौन से पौधे है

मच्छरों के जानी दुश्मन है ये 3 औषधीय पौधे, बरसात में डेंगू मलेरिया से बचना है तो बगीचे में जरूर लगा लें ये पौधे, जाने कौन से पौधे है।

ये 3 औषधीय पौधे मच्छरों के जानी दुश्मन है

बरसात के मौसम में मच्छर बहुत ज्यादा अधिक होते है जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है अगर डेंगू मलेरिया की बीमारी नहीं चाहते है तो ये 3 औषधीय पौधे घर के बगीचे में लगा लें। ये औषधीय पौधे बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है। इन पौधों मे कई औषधि तत्व के गुण होते है जो मच्छरों के दुश्मन की तरह होते है। तो चलिए जानते है कौन से 3 पौधे है।

लोंग का पौधा

लोंग का पौधा बहुत ज्यादा फायदेमंद पौधा होता है इस पौधे में कई औषधीय तत्वों के गुण मौजूद होते है जो मच्छरों को भागने के लिए बहुत फायदेमंद होते है। लोंग सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि मच्छरों को भगाने में भी काफी प्रभावी होता हैं। इसके पौधे की पत्तियां बहुत लाभकारी होती है लोंग के पोषक तत्व घर कीड़े-मकौड़ों को भी दूर करने में मदद करते हैं। इस पौधे को घर में लगाने से एक फायदा ये भी होता है की बाजार से लोंग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, रूम फ्रेशनर का काम करते है, इनकी फूलों की खुशबू से आस-पड़ोस के घर भी महक जाएंगे, जाने पौधों के नाम

पुदीने का पौधा

मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए पुदीने का पौधा बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होता है। पुदीने की खुशबू में मच्छरों को भगाने की क्षमता होती है। पुदीने के पौधे को गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है। पुदीने के पौधे में कई औषधीय तत्व के गुण होते है जिससे मच्छर माखी घर में नहीं आते है।

गेंदे का पौधा 

गेंदे का पौधा सिर्फ एक सजावटी फूल का पौधा नहीं होता है बल्कि इसमें कई ऐसे औषधि तत्व के गुण मौजूद होते है जो मच्छरों के लिए हानिकारक होते है। गेंदे के पौधे को अपने घर के आंगन, बालकनी, बगीचे या छत कही पर भी लगा सकते हैं। ये पौधा बहुत फायदेमंद पौधा होता है। इसे घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे मच्छर घर में नहीं आते है।

यह भी पढ़े घर के गार्डन में जरूर लगाए ये 4 औषधीय पौधे ! घर के आस-पास भी नहीं आएंगे जहरीले सांप-बिच्छू, जाने पौधों का नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद