उन्नति-तरक्की रोक देते है घर में लगे ये 2 पौधे, भूल से भी सजवाट में ना करें इस्तेमाल घर से उड़ जाएगी बरकत, जाने पौधों के नाम।
तरक्की रोक देते है घर में लगे ये 2 पौधे
अक्सर कई बार कुछ लोग घर में सजावट के लिए तरह-तरह के विभिन्न पौधे लगा देते है लेकिन उनको पता ही नहीं होता कौन सा पौधा घर के लिए शुभ है और कौन सा नहीं आज हम आपको बताएँगे की कौन से 2 पौधे घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए जिनसे घर की उन्नति-तरक्की रुक जाती है। ये पौधे घर के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार बिलकुल भी अच्छे से नहीं माने जाते है इसलिए इन पौधों को घर में नहीं लगाना चाहिए तो चलिए जानते यही कौन से पौधे है।
आक का पौधा
सफ़ेद और बैगनी रंग के फूलों वाला आक का पौधा जिसे मदार के नाम से भी दुनिया भर में जाना जाता है आक के फूल भगवान भोले नाथ को चढ़ाए जाते है लेकिन फिर भी आक के पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए। क्योकि आक के पौधे को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच अनबन और झगड़े बढ़ सकते हैं। वास्तु के अनुसार ये पौधा घर की तरक्की रोक देता है। इसलिए भूल से भी इसे घर को घर में नहीं लगाना चाहिए।

नींबू का पौधा
नींबू का पौधा फल जरूर देता है लेकिन ये एक कांटेदार पौधा होता है और घर में कांटेदार पौधे गलती से भी नहीं लगाना चाहिए माना जाता है की नींबू का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ फल और उनके पौधे खट्टेपन का प्रतीक माने जाते हैं। इसके पौधे को घर में लगाने से परिवार में रहने वाले लोगों के बीच भी खटास पैदा होने होने लगती है। घर में उन्नति और तरक्की भी रुक जाती है। इसलिए नींबू का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए।


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद