Gardening Tips: गर्मियों में बाजार से नींबू खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस पौधे में 1 चम्मच डालें ये चीज और पाएं बंपर रसीले नींबू की पैदावार

ये चीज गर्मियों के मौसम में नींबू के पौधे में पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे में फलों की गुणवत्ता में सुधार करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

नींबू की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि

गर्मियों के मौसम में नींबू का इस्तेमाल घरों में बहुत ज्यादा होता है इस मौसम में लोग नींबू का अचार बनाना ज्यादातर पसंद करते है इसकी डिमांड को देखते हुए बाजार में इसके भाव खूब अधिक हो जाते है कुछ लोगों को नींबू के पौधे से काफी शिकायत होती है की पौधा 4 से 5 साल का हो जाने के बाद भी फल नहीं देता है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है इस चीज को पौधे में डालने से पौधे में फलों की उपज तो बढ़ती ही है साथ में पौधे की ग्रोथ भी अच्छे से होती है।

नींबू के पौधे में डालें ये चीज

नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको सीवीड खाद के बारे में बता रहे है सीवीड खाद मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है जिससे पौधों की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है सीवीड खाद में प्राकृतिक रूप से कई पोषक तत्व होते है जो नींबू के पौधे के लिए आवश्यक होते है सीवीड खाद में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते है जो नींबू के पौधों को बीमारियों से बचाने में मदद करते है ये खाद मिट्टी की जल धारण क्षमता को बढ़ाती है जिससे पौधे को लंबे समय तक पानी की आवश्यकता नहीं होती है सीवीड खाद में मौजूद विटामिन, खनिज, प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पौधे में फलों की उपज को बढ़ाने के लिए लाभकारी साबित होते है।

कैसे करें उपयोग

नींबू के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच सीवीड खाद को डालना है फिर नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे की जड़ों के आसपास में इस पानी को डालना है ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में अनगिनत फल लद कर लगेंगे। इसके अलावा कीट रोग पौधे कोसों दूर रहेंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: सूखे हुए करी पत्ता को दोबारा हरा-भरा-घना करेगी ये तरल खाद, बिना एक पैसा खर्च करके घर पर बनाएं, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment