धान की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि, रोपाई से पहले खेत में गोबर की खाद के साथ डालें ये 4 चीज उच्च गुणवत्ता वाला होगा उत्पादन, जानिए नाम

On: Sunday, July 27, 2025 9:30 AM
धान की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि, रोपाई से पहले खेत में गोबर की खाद के साथ डालें ये 4 चीज उच्च गुणवत्ता वाला होगा उत्पादन, जानिए नाम

धान की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि

धान की खेती में पैदावार बढ़ाने के लिए किसान खूब मेहनत करते है धान की खेती में पोषक तत्व से भरपूर खाद का उपयोग करना चाहिए पोषक तत्व की कमी से पौधे बोन रह जाते है कीटों का आतंक मचा हुआ होता है और धान के पौधों का विकास अच्छे से नहीं होता है जिससे पैदावार और धान की गुणवत्ता में खराब असर पड़ता है आज हम आपको धान का उत्पादन अच्छा हो इसके लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो धान के खेत में रोपाई से पहले गोबर की खाद के साथ डालना चाहिए। ये न केवल धान की ग्रोथ को बढ़ाते है बल्कि पौधों को वायरस कीटों रोगों से भी मुक्त रखते है जिससे धान के पौधे स्वस्थ रहते है।

यह भी पढ़े मिर्च की ये किस्म खोल देगी बंद किस्मत का ताला, 60-65 दिनों में होने लगेगी कमाई भयंकर उत्पादन से भर जाएगा गोदाम, जाने खेती करने का तरीका

गोबर की खाद के साथ डालें ये 4 चीज

धान के खेत में डालने के लिए हम आपको गोबर की खाद, नीला तोता, बोरान, जिंक सल्फेट और रेत के बारे में बात रहे है ये चीजें धान की पैदावार बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी और गुणकारी मानी जाती है ये धान की फसल को स्वस्थ और विकास को बढ़ावा देती है साथ ही पौधे की जड़ों को मजबूत करती है जिससे जड़ों की ग्रोथ भी अच्छे से होती है लेकिन आपको बता दें इनका उपयोग उचित समय, उचित मात्रा में करने से ही पौधों को लाभ प्राप्त होता है ज्यादा उपयोग करने से पौधों को नुकसान भी पहुंच सकता है इसलिए उपयोग करते समय मात्रा का खास ध्यान रखना चाहिए।

ऐसे करें उपयोग

धान की फसल में गोबर की खाद, नीला तोता, बोरान, जिंक सल्फेट और रेत का उपयोग बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए गोबर की खाद में 250 ग्राम नीला तोता, 250 ग्राम जिंक सल्फेट, 250 ग्राम बोरान और रेत को मिलाकर के प्रति बीघा की दर से खेत में छिड़काव या भिखेर देना चाहिए ऐसा करने से धान की जड़ों में विकास होने लगता है और पौधे स्वस्थ रहते है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े गन्ने की फसल में लग गए है ये खतरनाक कीट, गोबर में मिलाकर डालें ये चमत्कारी चीज जबरदस्त बंपर होगा उत्पादन, जाने कौन-सी चीज है

Leave a Comment