ये चीजें अपराजिता के पौधे में फूलों की संख्या और पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत गुणकारी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
अपराजिता के पौधे में फूलों की होगी बरसात
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे में तरह-तरह के पौधे लगाते है कई बार बगीचे में लगा अपराजिता का पौधा पोषक तत्वों की कमी से सही से ग्रोथ नहीं करता है और फूल नहीं देता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे में फूलों की पैदावार को दिन दूनी रात चौगुनी कर देगी है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इनका इस्तेमाल अपराजिता के पौधे में जरूर करना चाहिए।

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज
अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती और चॉक के बारे में बता रहे है चाय पत्ती पौधे के लिए एक प्राकर्तिक खाद होती है चाय पत्ती में नाइट्रोजन अधिक मात्रा में मौजूद होता है। जो पौधे के लिए बेहद लाभकारी साबित होती है। चाय पत्ती मिट्टी की गुणवत्ता को कई गुना बढ़ाती है। जिससे पौधे की वृद्धि तेजी से होती है चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए बहुत आवश्यक होते है चॉक में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है जो पौधे की बेल को अधिक मजबूत बनाता है और मिट्टी के PH स्तर को भी संतुलित करता है। चॉक में मौजूद कैल्शियम कार्बोनेट मिट्टी की अम्लता को कम करने में मदद करता है। क्योकि अपराजिता के पौधे को अधिक अम्लीय मिट्टी पसंद नहीं होती है।
कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में चाय पत्ती और चॉक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपराजिता के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर एक चॉक के टुकड़े को मिट्टी में दबा देना है इसके बाद एक चम्मच चाय की पत्तियों को मिट्टी में फैला फैला कर डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में अनगिनत फूल आएंगे। चाय पत्ती का उपयोग आप पौधे में महीने में दो बार कर सकते है।