किसानों के लिए सोयाबीन से जुड़ी अहम जानकारी हम आज इस आर्टिकल के जरिए लेकर आए हैं। आपको बता दे सोयाबीन की फसल किसानों के लिए आय का एक बहुत बड़ा जरिया साबित होती है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है खाद्य तेलों के साथ ही पशु आहार के रूप में भी इसका इस्तेमाल बहुत व्यापक स्तर पर किया जाता है।
अब ऐसे में साल 2025 में सोयाबीन किए भाव बाजार में क्या रहेंगे कितना हाई जाएंगे। इसके बारे में किसान व्यापारी और विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा की जा रही है। आईए जानते हैं सोयाबीन की वर्तमान स्थिति क्या है।
सोयाबीन के वर्तमान भाव
नए साल के साथ सोयाबीन की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद किसानों को इस बात की उम्मीद है कि आने वाले समय में सोयाबीन के भाव में तेजी आएगी साथ ही आपको बता दे की 1 जनवरी 2025 को सोयाबीन का भाव 4520 रुपए प्रति क्विंटल था।
बीते साल 1 जनवरी 2024 को सोयाबीन की कीमत 5020 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज की गई थी। अब इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों सालों में सोयाबीन के भाव में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिला है। सोयाबीन की कीमतों में 31% की गिरावट दर्ज की गई है जो कि किसानों के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी बहुत बड़ी चिंता का विषय बन चुका है।
यह भी पढ़े: नरमा कपास के भाव में बना है लगातार उतार-चढ़ाव, जाने ताजा मंडी भाव
सोयाबीन की कीमतों में कमी की वजह
सोयाबीन की कीमतों में कमी की अगर बात करते हैं तो भारत में सोयाबीन का आयात बढ़ने से स्थानीय बाजार में इसकी मांग कम हो गई है जिसकी वजह से आयातित सोयाबीन सस्ते में उपलब्ध है और इससे घरेलू किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोयाबीन का उत्पादन ज्यादा होने की वजह से भी सोयाबीन की कीमतों में कमी देखी जा रही है। साथ ही लगातार खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से सोयाबीन की कीमत कम हुई है। अगर ऐसे में सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो इसका सकारात्मक प्रभाव बाजार पर देखने को मिलेगा।
साल 2025 में सोयाबीन की कीमतों का अनुमान
साल 2025 में सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में कहां जा रहा है कि आने वाले फरवरी माह में सोयाबीन की कीमत बढ़ सकती है। अब इस बात को लेकर किसानों में भी उम्मीद है कि आने वाले समय में सोयाबीन के रेट हाई जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: सोयाबीन और गेहूं की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, जाने आज के ताजा मंडी भाव