सरसों और तेल के भाव में आई फर्राटेदार तेजी, वहीं ग्वार, चना और दाल के भाव बने हुए हैं स्थिर, जाने ताजा भाव

सरसों और तेल के भाव में आई फर्राटेदार तेजी। मंडी में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। कहीं तेजी बनी हुई है तो कहीं गिरावट जारी है। वहीं खाद्य तेलों की कीमतें प्रवण चल रही है क्योंकि आवक कम हो चुकी है। सरसों के भाव में तेजी आई है। वही कच्ची घानी सरसों तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है जिसकी वजह से सरसों की कीमत में भी और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

वही रात शनिवार के दिन राजस्थान के जयपुर मंडी में खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी। इसका मुख्य कारण था की आवक में कमी थी जिसकी वजह से सरसों के भाव में प्रति क्विंटल ₹25 की तेजी देखी गई थी। इतना ही नहीं इसके साथ ही सरसों के कच्ची घानी तेल में ₹150 क्विंटल की बढ़ोतरी देखी गई थी। अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरसों की कीमतें बढ़ेगी। बता दे मंडी में ग्वार सीड के दमोह को स्थिर देखा जा रहा है। वहीं शनिवार के दिन मंडी में ग्वार की आवक भी कम रही। आईए जानते हैं मंडी के ताजा भाव।

यह भी पढ़े: ग्वार, सरसों और बाजारा की कीमतों ने मारी ऊंची छलांग, जाने क्या है नए ताजा रेट

जयपुर मंडी भाव

फसल का नामभाव (न्यूनतम-उच्चतम)
गेहूं मिल डिलीवरी3060-3070
गेहूं दड़ा3025-3030
मक्का लाल2600-2700
बाजरा2450-2500
ज्वार पीली2800-2900
जौ लूज2500-2550
मूंग7000-7500
मोठ5000-5400
चौला6000-6500
उड़द8000-8500
चना6700-6900
सरसों6525-6530
ग्वार5050-5175

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की गाइडलाइन हुई जारी, 12 जनवरी से पहले कर दे यहां आवेदन

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद