विदेश तक है इस टमाटर की खूब डिमांड, किसान इसकी खेती कर कमा रहे मोटा पैसा

On: Sunday, January 26, 2025 12:40 PM

विदेश तक है इस टमाटर की खूब डिमांड। आज के समय में किसान परंपरागत खेती छोड़कर आधुनिक खेती की तरफ ज्यादा अग्रसर हो रहे हैं ऐसे में हम बात कर रहे हैं हरियाणा के किसानों की जिन्होंने परंपरागत खेती छोड़कर आधुनिक खेती की तरफ अपना कदम बढ़ाया है।

आज हम आपको ऐसे ही एक गांव के किसानों के बारे में बता रहे हैं जो करनाल के एक गांव पधाना के रहने वाले हैं। इस गांव के किसान अलग-अलग तरीके की खेती बड़े स्तर पर कर कर अच्छा मुनाफा कमा रही है। इसके टमाटर रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियां खरीदने आती है।

पाकिस्तान में भी है डिमांड

इस गांव के किसानों के टमाटर राज्यों के व्यापारी खरीदने आते हैं साथ ही इन टमाटरों की डिमांड पाकिस्तान तक है। आपको बता दे कि यहां के किसान टमाटर की खेती बल यानी वाइन तकनीकी का उपयोग करके करती है।

यह भी पढ़े: गेहूं के भाव नहीं ले रहे है रुकने का नाम, लगातार बढ़ते जा रहे है गेहूं के दामों के साथ बढ़ती जा रही सरकार की मुश्किलें

यहां के किसान कुछ समय पहले बेड पद्धति का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन इसमें टमाटर को केवल जमीन पर ही उग सकते हैं। वाइन तकनीकी में टमाटर की उपज को लगभग दो से तीन गुना ज्यादा बढ़कर इसका उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

वाइन पद्धति का इस्तेमाल

टमाटर की खेती करने के लिए यहां के किसान वाइन पद्धति का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें पानी की लागत कम आती है साथ ही मुनाफा भी बहुत ज्यादा मिलता है। बता दे यहां के किसान राजकुमार का कहना है कि वह बीते काफी सालों से टमाटर की खेती करते हैं और बहुत ही फायदेमंद खेती यह साबित होती है। इसके साथ ही खेती में पानी की बचत होने के साथ-साथ किसान टमाटर की खेती से जबरदस्त उत्पादन भी लेते हैं और तगड़ा मुनाफा भी कमाते हैं।

यह भी पढ़े: मोहन सरकार का बड़ा ऐलान मध्यप्रदेश में विधवा महिलाओं को दी जाएगी 2 लाख की धनराशि, जाने कैसे मिलेगा इसका लाभ

Leave a Comment