युवा ने नौकरी छोड़ शुरू की शिमला मिर्च की खेती। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो की बीटेक की पढ़ाई करने के बाद नौकरी छोड़कर खेती में करियर बनाने को लेकर आगे बढ़े यह किसान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के पचोखरा गांव के रहने वाले हैं। इस किसान का नाम राजीव सिंह पटेल है।
किसान राजीव सिंह पटेल ने लगभग 20 लाख रुपए की लागत में 2000 वर्ग मीटर में पॉली हाउस तैयार करवाया और इस परियोजना का लाभ सरकार की तरफ से 50% यानी 10 लाख रुपए का अनुदान भी उनको मिला था। इन्होंने इस पॉली हाउस में अलग-अलग कलर की शिमला मिर्च की खेती शुरू कर दी इस खेती से इन्होंने 11 लाख रुपए का मुनाफा कमाया है।
सरकार से मिली सहायता
सरकार की तरफ से किसानों को अनुदान देते हुए अब तक अधिकारी नेवाराम की माने तो मिर्जापुर जिले में टोटल 100000 वर्ग मीटर में पॉली हाउस का निर्माण हो चुका है। उद्यान विभाग योजना के चलते किसानों को पॉली हाउस तैयार करने के लिए सरकार की तरफ से 50% की सब्सिडी मिली है जिसका लाभ किसानों ने भरपूर उठाया है।
यह भी पढ़े: तुअर और मुंग के भाव में आई तूफानी तेजी, जाने आज के ताजा मंडी भाव
लोग हो रहे खेती की तरफ अग्रसर
किसान राजीव सिंह पटेल ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई करने के बाद में खेती की तरफ ध्यान दिया और इन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी मेहनत से लाखों की कमाई की। युवा किसान ने इस बात को साबित कर दिया कि खेती में नवाचार और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से बेहतर व्यवसाय तैयार किया जा सकता है।
शिमला मिर्च की खेती से कमाई
किसान राजीव सिंह पटेल का कहना है कि शिमला मिर्च की खेती करने के लिए आपको बुवाई अगस्त महीने में शुरू करनी होती है। बीज से सीडिंग तैयार करने के बाद नवंबर के अंत में फसल तैयार हो जाती है। इसकी पैदावार आपको जून तक मिलती है। मिर्जापुर प्रयागराज और वाराणसी जैसे बड़े-बड़े शहरों में शिमला मिल जाती है। इतना ही नहीं अपने मेहनत से पहले ही साल में 11 लाख रुपए की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़े: जनवरी महीने के आखिरी पखवाड़े में इन सब्जियों की खेती देगी बंपर उत्पादन, जाने खेती का सही तरीका