इस पत्ते की खेती भारत में बड़े पैमाने पर की जाती है इसकी डिमांड देश विदेश सब जगह बहुत होती है तो आइये इसकी खेती और विशेषताओं के बारे में अच्छे से जानते है।
इस पत्ते की पूरी दुनिया है दीवानी
पान की खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायक व्यवसाय की तरह होती है आज हम आपको पान की एक उच्च गुणवत्ता और सबसे स्वादिष्ट वैरायटी के बारे में बता रहे है इस किस्म की खेती मुख्य रूप से बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और नालंदा जिलों में बड़े पैमाने पर की जाती है। ये पान न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है। हम बात कर रहे है पान की मगही पान वैरायटी की खेती की ये पान की एक प्रसिद्ध किस्म है जो बिहार के मगध क्षेत्र में उगाई जाती है। ये अपने कोमल, स्वादिष्ट पत्तों और हल्के मीठे स्वाद के लिए जानी जाती है जो इसे भरावन के साथ अच्छी तरह से मिलाने के लिए लोकप्रिय बनाती है।

मगही पान वैरायटी की खेती
मगही पान वैरायटी की खेती बहुत फायदेमंद होती है इसकी खेती करने के लिए पहले इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना आवश्यक है। मगही पान वैरायटी की खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली दोमट, दोमट बलुई मिट्टी सबसे आदर्श होती है अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी का pH स्तर 5.5 से 7 के बीच होना चाहिए। इसकी बेलों को 80-100 सेमी की दूरी पर मेड़ से मेड़ और 10-20 सेमी की दूरी पर पौधे से पौधे लगाकर रोपा जाता है। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के बाद मगही पान वैरायटी की फसल करीब 6 -8 महीने में तैयार हो जाती है।
बंपर होगी पैदावार
मगही पान वैरायटी की खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ पैदावार और कमाई देखने को मिलती है ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है क्योकि मगही पान के पत्ते मुलायम और स्वादिष्ट होते है जो इसे खाने में आनंददायक बनाते है। इसका उपयोग विभिन्न प्रकार चीजों में होता है। एक एकड़ में मगही पान वैरायटी की खेती करने से करीब 1,00,000 से 1,50,000 पत्ते प्राप्त हो सकते है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये पान की एक उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटी है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद