सिर्फ 2 रु की चीज करेले से लाद देगी बेल, जानिये कैसे लगाए प्लास्टिक के बाल्टी में करेला जिससे भर-भर के तोड़ने को मिले

सिर्फ 2 रु की चीज करेले से लाद देगी बेल, जानिये कैसे लगाए प्लास्टिक के बाल्टी में करेला जिससे भर-भर के तोड़ने को मिले। क्योकि घर पर भी करेला आसानी से उगाया जा सकता है। इससे बाजार से करेला नहीं खरीदना पड़ेगा।

करेले की सब्जी

करेले के सेवन से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इसका इस्तेमाल सब्जी बनाकर खाने के साथ, इसका जूस भी पिया जाता है। लेकिन बाजार में केमिकल वाली सब्जियां मिलती है। उससे सेहत को उल्टा नुकसान होता है। इसी वजह से आज हम जानेंगे कि अगर आपके घर में कोई बेकार प्लास्टिक की बाल्टी या कंटेनर या फिर कोई गमला खाली है तो आप उसमें करेला कैसे लगा सकते हैं। जिससे आपके घर पर ही ढेर सारे करेले मिल जाए।

बता दे कि यह करेले थोड़े बहुत नहीं आएंगे, बल्कि इतने आएंगे कि पड़ोसियों को भी बांट सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले हम जानेंगे कि करेले का पौधा कैसे आप कहीं पर भी आसानी से लगा सकते हैं। उसे घना करने के लिए क्या करना चाहिए, और कौन सी दो रुपए की खाद है जिसे डालने से पौधा ढेर सारे करेले देगा।

करेले का पौधा कैसे लगाए

  • करेले का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आप कोई प्लास्टिक की बाल्टी, कंटेनर या फिर गमला ले सकते हैं।
  • उसके बाद उसमें मिट्टी भरने के लिए हम मिट्टी तैयार करेंगे। इसके लिए 30-30 प्रतिशत क्रमशः वर्मी कंपोस्ट और नदी की रेत के साथ मिट्टी मिलाएंगे। फिर इस मिट्टी को गमले में भर सकते हैं।
  • करेले का पौधा लगाने के लिए आप बीज या फिर नर्सरी से पौधा लाकर भी लगा सकते हैं।
  • अगर आप बीज से लगा रहे हैं तो उसे 2 दिन पानी में रख सकते है, और सुबह लगाए।
  • लेकिन अगर आप जल्दी पौधा बढ़ाना चाहते हैं तो नर्सरी से पौधा लाकर लगा सकते हैं।
  • जिसमें अगर आप कई पौधे लगाना चाहते हैं तो 18 इंच का एक गमला लेते हैं तो उसमें तीन से चार पौधे आसानी से लगा सकते हैं।
  • पौधे को गमले में लगाने के बाद आपको अच्छे से पानी देना है। इतना पानी देना है की पूरी मिट्टी भीग जाए।
  • इसके बाद आपको पौधों को सपोर्ट देने के लिए लकड़ी का टाट बनना है। जिसके लिए बांस की लकड़ी और धागे का इस्तेमाल करके कुछ ऐसा बना सकते हैं जिस पर पौधा चढ़ पाए।
सिर्फ 2 रु की चीज करेले से लाद देगी बेल, जानिये कैसे लगाए प्लास्टिक के बाल्टी में करेला जिससे भर-भर के तोड़ने को मिले

यह भी पढ़े- महिला की जागी सोई किस्मत, ऐसे लगाई नर्सरी, एक साल में 4 लाख की कमाई, जानिये कैसे

करेले का पौधा घना करने के लिए क्या करें

पौधे को घना करने के लिए आपको पौधा लगाने के 8 दिन बाद जब पौधा थोड़ा बहुत बड़ा हो जाता है और उसमें नई कलियां निकल आती है तो ऊपर से पिंच कर सकते हैं। यानी की टॉप का जो एरिया रहेगा वहां की कली को तोड़ देना है। जिसे पंजी कटिंग कहा जाता है। इसके बाद आप कुछ दिनों के बाद देखेंगे तो वहीं पर से पांच शाखाएं निकलेंगी। लेकिन अगर यह शाखाएं कम निकलती है तो आप फिर से 2G और 3G कटिंग भी कर सकते हैं। इससे पौधा छोटा ही रहेगा लेकिन घना रहेगा और ढेर सारे करेले देगा। चलिए जानते हैं कौन सी दो रु की खाद की हम बात कर रहे थे।

सिर्फ 2 रु की चीज करेले से लाद देगी बेल

पौधे से ढेर सारे करेले लेने के लिए आपको उसमें 15 दिन के अंतराल में खाद भी डालते रहना चाहिए। इससे पौधे को पोषण मिलेगा। साथ ही आपको अनावश्यक घास भी समय-समय पर निकालते रहना है। अब बात कर लेते हैं दो रु की खाद की तो बता दे कि हम सरसो की खली की बात कर रहे थे। जो कि आपको एक गमले के हिसाब से ₹2 की पड़ेगी। जिसमें अगर दो गमले के लिए खाद बनानी है तो पांच रु की सरसों की खली लेकर उसे 24 घंटे के लिए 2 लीटर पानी में भिगोकर रख देना है और सुबह इसे पौधों की मिट्टी में डाल देना है। इससे पौधे को पोषण मिलेगा और ढेर सारे फल आएंगे।

यह भी पढ़े- साल-भर छापना है पैसा तो शकरकंद की ये किस्म करेगी मदद, इसकी खेती से होगी तगड़ी कमाई, जानिये घर बैठे कहाँ से खरीदें बीज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद