मनी प्लांट की बेल में लगेगी खूब सारी पत्तियां, किचन में रखी ये 2 चीज पौधे में डालें बिना रुके तेजी से बढ़ेगा मनी प्लांट

On: Thursday, September 4, 2025 1:00 PM
मनी प्लांट की बेल में लगेगी खूब सारी पत्तियां, किचन में रखी ये 2 चीज पौधे में डालें बिना रुके तेजी से बढ़ेगा मनी प्लांट

मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पौधे की केयर के साथ उसे अच्छा फर्टिलाइजर भी देना जरुरी होता है तो आइये जानते है पौधे को कौन सा फर्टिलाइजर देना लाभदायक साबित होता है।

मनी प्लांट की बेल में लगेगी खूब सारी पत्तियां

मनी प्लांट पानी और मिट्टी दोनों में आसानी से उगने वाला खूबसूरत पौधा है। अगर आपके घर में मनी प्लांट पानी में लगा है तो आप उसके पानी को हफ्ते में एकबार जरूर बदला करें जिससे पौधे की जड़े अच्छे से विकस्ति होती है और बेल में नई-नई पत्तियां निकलती है। लेकिन अगर आपका मनी प्लांट गमले की मिट्टी या जमीन में लगा है तो उसकी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए हम आपको एक ऐसे ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा अच्छा साबित होता है इस फर्टिलाइजर को घर में आसानी से बना सकते है इसके अलावा मनी प्लांट को बारिश का पानी जरूर देना चाहिए क्योकि बरसात के पानी में मौजूद तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने और हरा भरा रखने में बहुत अहम् भूमिका निभाते है अगर आपका मनी प्लांट खुले में बाहर लगा है तो उसे बरसात का पानी मिल जाता होगा लेकिन अगर अंदर शेड के नीचे रखा है तो आप बारिश के पानी को इकट्ठा करके पौधे में डाल सकते है।

मनी प्लांट में डालें ये 2 चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए फ्रेश टी लीव्स और अजवाइन से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये मनी प्लांट के लिए एकदम ऑर्गेनिक और उपयोगी सबिते होती है। फ्रेश टी लीव्स में मौजूद नाइट्रोजन मनी प्लांट की पत्तियों को हरा और चमकदार बनाने में सहायक होता है। ये पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ाने में मदद करती है और मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाती है। अजवाइन में एंटीफंगल और एंटीबैक्टेरियल गुण होते है जो फंगल संक्रमण लड़ने में मदद करते है। अजवाइन में पोटेशियम, फॉस्फोरस, आयरन जैसे गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते है।

इस तरह करें इस्तेमाल

मनी प्लांट में फ्रेश टी लीव्स और अजवाइन का इस्तेमाल करने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच फ्रेश टी लीव्स और एक चम्मच अजवाइन को डालकर मिलाना है फिर इसे मनी प्लांट की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे में पोषक तत्व की कमी नहीं होगी और बेल की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी। पौधे में इसका उपयोग महीने में एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े घर की छत पर आसानी से उगेगा कद्दू, बेल की जड़ में डालें ये तरल ऑर्गेनिक खाद पितृ पक्ष में बाजार से कद्दू खरीदने की झंझट नहीं पड़ेगी