MP के रीवा में एक दुकान द्वारा एसडीएम को अधिक दाम में खाद बेच दी गई, जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया और किसानों को न्याय मिला।
दुकानदार ने SDM को ही बेंच दी महंगी खाद
मध्य प्रदेश में ही नहीं, देश के कई राज्यों में किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं। खाद की कमी देखने को मिल रही है, साथ ही कुछ दुकानदार मौके का फायदा उठाते हुए महंगे दामों पर खाद बेच रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ महंगी दरों पर खाद बेचने वाले दुकानदार को पकड़ा गया है और उसकी दुकान को सील कर दिया गया है।
दरअसल, एसडीएम वैशाली जैन खाद की दुकान पर निरीक्षण के लिए पहुँची थीं। उन्होंने खुद ग्राहक बनकर खाद खरीदनी शुरू की। दुकानदार ने उन्हें भी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेच दी। इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक टीम को बुलाया और दुकान को सील करवा दिया।
दुकान का नाम और पता जानें
एसडीएम वैशाली जैन, रीवा जिले के कलेक्टर परिसर के पास के एक निजी दुकान सीताराम गुप्ता खाद बीज की दुकान पर पहुँची थीं। इस दुकान में दुकानदार ने उन्हें निर्धारित दर से अधिक मूल्य बताए।

इशारे पर पहुँची प्रशासनिक टीम
रीवा में कई दिनों से खाद की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। कई ग्राहकों ने प्रशासन से शिकायत भी की थी। इन्हीं शिकायतों के बाद एसडीएम वैशाली जैन, बस स्टैंड के पास स्थित सीताराम गुप्ता खाद बीज की दुकान पर पहुँचीं। उनके साथ प्रशासनिक टीम थोड़ी दूरी पर खड़ी थी। जब एसडीएम ने खाद खरीदना शुरू किया और दुकानदार ने कीमत अधिक बताई, तो उन्होंने प्रशासनिक टीम को इशारा किया। टीम तुरंत दुकान पर पहुँची, दुकानदार को हिरासत में लिया गया और दुकान की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि दुकान में रजिस्टर भी सही से मेंटेन नहीं किया गया था और दुकानदार खाद अधिक कीमत पर बेच रहा था। जो शिकायतें मिली थीं, वे पूरी तरह से सही निकलीं। एसडीएम ने ग्राहक बनकर पहुँचकर पूरे मामले का खुलासा किया। दुकानदार न तो रजिस्टर मेंटेन कर रहा था और न ही सरकारी दरों पर खाद बेच रहा था। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और दुकान को सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई से किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही, अन्य दुकानदारों में भी डर का माहौल बनेगा और वे इस तरह की कालाबाजारी से बचेंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











